विलेज मिशन टीम नशा को लेकर करेंगी सर्वे, 26 जनवरी तक 10 गांवों को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य

सिरसा। अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में नशा मुक्त अभियान को प्रभावी रुप से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दस गांवों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें 26 जनवरी तक नशा से मुक्त करना है। इन गांवों में योजनाबद्ध रुप से मकार्य करते हुए गांव को नशा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले इन गांवों में नशा को लेकर सर्वे किया जाएगा, जिसमें नशा करने वाले, नशा बेचने में संलिप्त व्यक्ति आदि के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। यह कार्य विलेज मिशन टीम करेंगी। सर्वे के साथ-साथ टीम ग्रामीणों को नशा के खिलाफ जागरुक भी करेगी।
अतिरिक्त उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में नशा मुक्त अभियान के तहत गांव को नशा से मुक्त के लिए गठित विलेज मिशन टीम के सदस्यों को संबोधित कर उन्हें गांव में नशा को रोकने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा को रोकना सबकी जिम्मेवारी है। जो भी दायित्व नशा मुक्त अभियान के तहत मिला है, उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से सफलतापूर्वक पूरा करें। उन्होंने कहा कि गांव में नशा को रोकने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। विलेज मिशन टीम के सदस्य आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सर्वे के साथ-साथ ग्रामीणों को नशा को लेकर जागरुक भी करें।
दस गांव चिन्हित, 26 तक नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य :
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में दस गांवों को चिन्हित किया गया है। इन गांवों को 26 जनवरी तक नशा से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इन गांवों में झोपड़ा, शाह सतनामपुरा, तिलोकेवाला, मोजगढ, चकजालू, गोसाईआना, सूबा खेड़ा, कमाल, जीवन नगर व दरियावाला शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS