स्वामित्व योजना में लापरवाही पर ग्राम सचिव सस्पेंड और पटवारी को कारण बताओ नोटिस

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच ने स्वामित्व योजना के कार्य में लापरवाही व आदेशों की उल्लंघना करने के आरोप में ग्राम सचिव को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने एक पटवारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने के आदेश दिए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पटवारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ललित सिवाच ने गोहाना खंड के ग्राम सचिव सुनील कुमार को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। सुनील कुमार, ग्राम सचिव खण्ड गोहाना द्वारा स्वामित्व योजना में भारी लापरवाही बरती गई जिसके कारण संबंधित ग्राम पंचायतों में स्कीम से संबंधित कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया जा सका। जिस कारण ग्रामवासियों को स्वामित्व योजना के तहत मिलने वाले लाभ प्राप्त नही हो सके व जिले में स्वामित्व योजना का कार्य प्रभावित हुआ व जिला की प्रगति धीमी हुई।
पटवारी अरूण दूहन को दिया नोटिस
इसके अलावा उपायुक्त सिवाच ने खंड राई के पटवारी अरूण दूहन को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने के आदेश दिए हैं। नोटिस में कहा कि गया कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राई की रिपोर्ट के अनुसार आरोपित पटवारी कार्यालय से गैर-हाजिर रहते हैं, जिसके लिए स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। किंतु पटवारी ने स्पष्टीकरण का कोई जवाब नहीं दिया। पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से कोई अवकाश स्वीकृत नहीं करवाया और न ही सूचित किया। पटवारी पर सरकारी कार्यों में रूचि न लेने, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के भी आरोप हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS