ग्राम सचिव की पत्नी ने फंदा लगा दी जान, मायके वालों ने हत्या का आरोप लगा अस्पताल में किया हंगामा

ग्राम सचिव की पत्नी ने फंदा लगा दी जान, मायके वालों ने हत्या का आरोप लगा अस्पताल में किया हंगामा
X
गुलाबी बाग की रहने वाली 31 वर्षीय सिमरन की शादी 2009 में गांव मुंडिया खेड़ा निवासी नवीन के साथ हुई थी। बीती रात सिमरन ने घर में फांसी लगा ली।

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

गांव मुडियांखेड़ा में ग्राम सचिव की 31 वर्षीय पत्नी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने के आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुलाबी बाग की रहने वाली 31 वर्षीय सिमरन की शादी 2009 में गांव मुंडिया खेड़ा निवासी नवीन के साथ हुई थी। नवीन पंचायत विभाग में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत हैं तथा एक 10 साल का बेटा व 9 साल की बेटी है। बीती रात सिमरन में अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला का खत्म कर लिया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रख दिया। सुबह अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुरालपक्ष पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों की शिकायत पर देहज हत्या का मामला दर्ज पुलिस ने आत्महत्या के कारणों को खंगालना शुरू कर दिया है।

Tags

Next Story