Jind : टोल माफी को लेकर ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर काटा बवाल

Jind : टोल माफी को लेकर ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर काटा बवाल
X
ग्रामीणों ने प्रशासन को एक सप्ताह को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह बाद उनके वाहनों का टोल लिया गया तो वे टोल प्लाजा पर आंदोलन शुरू कर देंगे।

हरिभूमि न्यूज. नरवाना

वाहनों को टोल फ्री (toll free) करवाने की मांग को लेकर शनिवार को छह गांवों के लोगों ने गांव बद्दोवाला टोल प्लाजा (Toll plaza) पर जमकर बवाल काटा। हालांकि ग्रामीणों के तेवरों को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया था। पुलिस की मौजूदगी में टोल प्लाजा के अधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी हुई। जिसमें अधिकारी के कपड़े भी फाड़ दिए गए।

हंगामा बढने की सूचना मिलते ही एसडीएम संजय बिश्रोई व डीएसपी ताहिर हुसैन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझ कर शांत कराया। एसडीएम संजय बिश्रोई ने लोगों को कहा कि यह मामला जिला उपायुक्त के संज्ञान में डाला गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को एक सप्ताह को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह बाद उनके वाहनों का टोल यहां बद्दोवाला टोल प्लाजा पर लिया गया तो वे टोल प्लाजा पर आंदोलन शुरू कर देगें।

गौरलतब है कि गांव बद्दोवाला, सुन्दरपुरा, सच्चा खेड़ा, दनौदा, भिखेवाला व दबलैन के लोग एक जुलाई के बाद से अपने वाहनों को टोल फ्री करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावानी दी थी कि अगर उनके वाहन टोल फ्री नहीं किए गए तो वे बदोवाला टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर देंगे लेकिन अधिकारियो के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है।

पुलिस की मौजूदगी में टोल अधिकारियों से हुई धक्का मुक्की

प्रदर्शनकारी टोल से जब वाहनों को टोल दिए बिना ही टोल पार करवा रहे थे ते डीजीएम दिनेश भनवाला, मैनेजर किरण जानूगढे व अन्य कर्मचारी वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे थे लेकिन इस दौरान भीड़ ने डीजीएम दिनेश के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी और इस दौरान उनके पकड़ेे भी फाड दिए गए। जबकि इस दौरान पुलिस की भारी बल टोल प्लाजा पर तैनात था लेकिन पुलिस का प्रदर्शनकारियों पर कोई दवाब नहीं था। टोल अधिकारियों ने कहा कि जब तक उच्च अधिकारियों के आदेश नहीं आते। तब तक यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को टोल फीस देनी होगी। यहीं एनएचएआई व टोल प्लाजा के नियम है।

लगभग एक घंटे तक टोल फीस दिए बिना ही निकलते रहे वाहन

शनिवार को छह गांवों के लोगों ने लगभग एक घंटे तक हंगामा किया। किसी भी टोलकर्मी को उन्होनें टोल फीस नहीं काटने दी। इसलिए इस घंटे में सैंकड़ों वाहन टोल फीस दिए बिना ही निकल गए। जिससे टोल प्लाजा पर नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि उनका मकशद दूसरे व्यक्ति को तंग करने का नहीं है। इसलिए उन्होंने जाम नहीं लगाया। हमारी मांग टोल माफी की है। जिसके लेकर हर बार अधिकारी उन्हे झूठा आश्वासन देकर टाल देेते हैं लेकिन अब प्रशासन को ग्रामीणों का यह अंतिम अल्टीमेटम है। इसके बाद प्रशासन की कोई बात नहीं सुनी जाएगी और टोल माफ हुआ तो प्रशासन का धन्यवाद किया जाएगा।

Tags

Next Story