सूचना के लिए 11 माह से भटक रहा ग्रामीण, जानें क्यों

सूचना के लिए 11 माह से भटक रहा ग्रामीण, जानें क्यों
X
संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के समक्ष वे कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उन द्वारा मांगी गई सूचना नहीं दी जा रही।

हरिभूिम न्यूज:महम

निंदाना निवासी युवक संदीप पिछले 11 माह से खंड विकास एवं पंचायत विभाग कार्यालय सबंधित सूचना (Information) प्राप्त करने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के समक्ष वे कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उन द्वारा मांगी गई सूचना नहीं दी जा रही। उन्होंने बताया कि बार बार जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय द्वारा महम कार्यालय को लिखा गया। उसके बावजूद भी वे जिला कार्यालय नहीं पहुंचे।

ग्रामीण संदीप ने बताया कि वे उनके गांव की पंचायत द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों सबंधित आई ग्रांट व उनपर किए गए खर्च का ब्योरा जानना चाहता है। क्यों कि सरकार द्वारा कई बार उनके गांव में मुख्यमंत्री का गांव होने के नाते काफी ग्रांट आदर्श ग्राम योजना व अन्य योजनाओं के तहत दी गई। सरकार द्वारा कई बार ऐसी घोषणाएं भी हुई। ऐसे में उसको सरपंच व अन्य जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी पर गोलमाल करने का शक है। इसलिए वह बार बार जानकारी मांग रहा है। लेकिन बड़े से बड़े अधिकारी भी जानकारी देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके बाद उसने सीएम विंडो पर भी इसकी शिकायत की है। संदीप का कहना है कि जो अधिकारी उसको फिजूल में चक्कर कटवा रहे हैं। उनकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है।

संदीप का कहना है कि जो अधिकारी उसको फिजूल में चक्कर कटवा रहे हैं। उनकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। सरकार द्वारा कई बार ऐसी घोषणाएं भी हुई। ऐसे में उसको सरपंच व अन्य जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी पर गोलमाल करने का शक है।

Tags

Next Story