भैंस के लिए ग्रामीणों को करनी पड़ी महापंचायत, हाईवे जाम करने की चेतावनी, पुलिस को अल्टीमेटम, जानें क्या है मामला

हरिभूमि न्यूज : भूना ( फतेहाबाद )
फतेहाबाद के गांव ढाणी गोपाल में तीन दिन पहले चोरी हुई दो दुधारू भैंसों का पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लगा पाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने महापंचायत करके पांच दिन का पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। अल्टीमेटम अवधि में भैंसे नहीं मिली तो 30 मई को सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह सामूहिक निर्णय बुधवार को गांव ढाणी गोपाल सर्व समाज की हुई महापंचायत में लिया गया। इसके अतिरिक्त महापंचायत में छह सदस्य कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें नंबरदार जगदीश फगेडिय़ा, राजेंद्र बिड़ासरा, त्रिलोक शर्मा, सुरेश कुमार बुरड़क, निहाल सिहाग व राजेश गोदारा को शामिल किया गया है।
महापंचायत में ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। ग्रामीणों ने बताया कि 22 मई की रात्रि को करीब एक बजे विधवा राजबाला की दो भैंस चोरी हो गई थी, जो घर के सामने खुले में बंधी हुई थी। विधवा महिला ने जब सुबह पशुओं को चारा डालने के लिए गई तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि लाखों रुपये की कीमत की दो भैंस मौके से गायब थी। विधवा ने भैंस चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों को अवगत करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने चोरों का सुराग नहीं लगा पाई।
ग्रामीणों ने कहा कि विधवा महिला की घरेलू परिस्थितियां आर्थिक रूप से कमजोर है। महिला पशुओं का पालन पोषण करके अपने परिवार का गुजारा चला रही है, लेकिन चोरों ने एक साथ दो भैंस चोरी करके महिला को आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान कर दिया। महापंचायत में निर्णय हुआ है कि चार दिन के अंदर पुलिस ने भैंस चोर गिरफ्तार नहीं किए तो पांचवें दिन सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर अनिश्चितकालीन जाम लगाया जाएगा।
क्या कहते हैं एसएचओ
थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि ढाणी गोपाल में विधवा राजबाला के घर के आगे से चोरी हुई भैंसों की तलाश को लेकर पुलिस की टीमें लगातार चोरों का सुराग लगाने के लिए प्रयास कर रही है। सड़क को पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि है चोरों की तलाश में पुलिस लगातार कोशिश कर रही है, इसलिए आंदोलन की बजाय सहयोग करने में आगे आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS