बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मीटर और तार छीनकर 5 घंटे बाद छोड़ा

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
यमुनानगर में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक बिजली निगम की टीम को गांव में बंधक बनाए रखा। सूचना मिलते ही पुलिस व निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर टीम को मुक्त करवाया।
जानकारी के मुताबिक बिजली निगम की टीम एसडीओ पंकज देसवाल के नेतृत्व में जेई सतपाल, जेई अशोक शर्मा, प्रवेश कुमार, सुमित पंडित व कुलविंद्र सिंह आदि बिजली कर्मचारी शुक्रवार अलसुबह गांव भागुमाजरा में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान टीम ने बिजली चोरी के सात मामले पकड़ भी लिए थे। मगर इसी बीच गांव में बिजली निगम की टीम के पहुंचने की सूचना फैल गई और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने बिजली निगम की टीम को वहीं बिठा लिया और उन द्वारा उतारे गए मीटरों को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संजु गुंदियाना के नेतृत्व में अन्य सैंकड़ो किसान भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण बन गई। सूचना मिलते ही थाना रादौर प्रभारी राजकुमार व खेड़ी लक्खा सिंह चौंकी प्रभारी सलिंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब पांच घंटे तक बिजली निगम के अधिकारियों व पुलिस के साथ चली बातचीत में ग्रामीणों की सहमती बन गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली निगम की टीम को वहां से जाने दिया।
सीधी तार लगाकर की जा रही थी चोरी
बिजली निगम के एसडीओ पंकज देसवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे वह अपनी टीम के साथ भागुमाजरा में पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा डायरेक्ट तार लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम द्वारा बिजली चोरी की वीडियो बनाई जा रही थी। मगर इसी बीत कुछ लोग वहां पहुंच गए और उनकी कार्रवाई पर ऐतराज जताते हुए उन्हें वहीं बिठा लिया। बाद में ग्रामीणों के साथ बातचीत में सहमती बनने पर उन्हें जाने दिया गया। मामले में विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS