फतेहाबाद में बवाल : बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम को ग्रामीणों को बनाया बंधक, उखाड़े गए मीटर भी वापस लगवाए

हरिभूमि न्यूज : भूना ( फतेहाबाद )
गांव मोचीवाली में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस की टीम को ग्रामीणों को बंधक बना लिया। मोचीवाली में विद्युत निगम विजिलेंस टीम के अधिकारियों को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पगड़ी संभाल जट्टा संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह बराड़ व मोचीवाली के ग्रामीणों ने निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मोची वाली के ग्रामीणों ने विजिलेंस अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि बिजली गांव में समय पर नहीं आ रही और बिल भी अत्यधिक आ रहे हैं। ऊपर से विजिलेंस की टीम चोल जांच के नाम पर किसानों में ग्रामीणों को परेशान कर रही है। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया।
विजिलेंस द्वारा चोरी के आरोप में उखाड़े गए तीन बिजली मीटर को लगाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हो गए। विजिलेंस ने चोरी से संबंधित बनाई गई वीडियो ग्रामीणों ने संबंधित टीम से डिलीट करवा दी और भरे गए जुर्माना फार्म को भी फाड़कर दिया। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर अधिकारियों को मौके से जाने देने के लिए आग्रह किया। बता दें कि बुधवार को विद्युत निगम विजिलेंस टीम हिसार के उप मंडल अधिकारी खेमराज शर्मा के नेतृत्व की टीम बिजली चोरी से संबंधित खेतो की ढाणियों में बिजली चोरी व अत्याधिक लोड की जांच को लेकर से पड़ताल कर रही थी। इस दौरान तीन ढाणियों से विद्युत मीटर चोरी के आरोप के चलते उखाड़ दिए गए थे।
लेकिन विजिलेंस टीम जैसे ही मोची वाली से दहमान रोड पर एक कोठी पर बिजली चोरी से संबंधित जांच कर रही थी तो दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और बंधक बना कर बैठा दिया। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए विजिलेंस टीम ने उखड़े हुए मीटर वापस लगा दिए। थानाध्यक्ष भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ से विजिलेंस टीम को निकाल कर ले आए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि विजिलेंस अधिकारी द्वारा पुलिस में शिकायत दिए जाने संबंधित अभी उनके पास कोई सूचना नहीं है।
क्या कहते हैं एसडीओ
इस संबंध में विद्युत निगम भूना के उप मंडल अधिकारी रामपाल दहिया ने बताया कि विजिलेंस हिसार की टीम इंचार्ज एसडीओ खेमराज के नेतृत्व में बिजली चोरी पकड़ने से संबंधित जांच पड़ताल कर रहे थे। मगर इसी दौरान काफी लोगों ने टीम को बंधक बना लिया और उखाड़े गए मीटर वापस लगवा लिए और बनाई गई वीडियो डिलीट करवा दी। मामले की शिकायत पुलिस में दे दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS