चरखी दादरी : स्कूल मेें अध्यापकों के पद रिक्त होने के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
गांव भागवी के ग्रामीणों ने स्कूल (School) में अध्यापकों के रिक्त पदों के विरोध में बुधवार को स्कूल पर ताला लगा दिया। विद्यार्थियों ने स्कूल के मुख्य गेट पर धरना देकर रोष प्रकट किया। शिक्षा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों में विद्यार्थियों को जल्द अध्यापकों की नियुक्ति करने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया।
गांव भागवी के राजकीय कन्या वरिष्ठ उच्च विद्यालय में काफी दिनों से अध्यापकों के पद रिक्त रिक्त हैं। स्कूल में गणित, इंग्लिश व हिंदी विषय के अध्यापक काफी दिन से नहीं है। अध्यापकों की कमी से गुस्साए अभिभावक बुधवार को विद्यालय परिसर पहुंचे तथा विद्यार्थियों को बाहर निकालकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल के विद्यार्थी भी मुख्य गेट पर धरना देकर बैठ गए।
सूचना के बाद शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मलिक मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से बातचीत की। शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जनवरी महीने में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में अध्यापकों की नियुक्ति होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई व पेयजल का भी समाधान किया जाएगा। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जनवरी माह तक रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो अनिश्चितकाल तक विद्यालय पर ताला लगा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS