सराहनीय : हिसार के गांव सरसौद में चंदा इकट्ठा कर ग्रामीणों ने लड़कियों के लिए खोली लाइब्रेरी, बेटियों ने ही किया उद्घाटन

हिसार। कम्पीटीशन के इस युग में ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कई गावों में इस दिशा में अच्छी पहल की है। इसी कडी में गांव सरसौद भी आगे आया है। सरसौद में लड़कियों को उच्च शिक्षा के साथ अब कम्पीटीशन की तैयारी या किसी जॉब की तैयारी को लेकर लाइब्रेरी बनाई है।
हाल ही में इस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। इस लाइब्रेरी में लड़कियों को पढ़ने के लिए अनेक सुविधाएं दी जाएंगी। वहां पर एक दिन में 100 लड़कियां अपनी पढ़ाई कर सकती हैं। वहां पर वाईफाई की सुविधा रहेगी। जल्दी ही लाइब्रेरी के संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो सुचारू रूप से लाइब्रेरी के संचालन में सहयोग करेगी। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जल्द लड़कों की लाइब्रेरी बारे भी फैसला किया जाएगा।
मंदिर हॉल में बनी लाइब्रेरी का नाम रखा संस्कार
खास बात यह है कि बिना किसी सरकारी सहायता के ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर गांव के मंदिर परिसर के हाल में इस संस्कार लाइब्रेरी का निर्माण किया। लाइब्रेरी का उद्घाटन किसी नेता की बजाय उच्च शिक्षित गांव की बेटियों रेणू तथा कमला से करवाया गया। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना था कि आज हर जगह कम्पीटीशन का दौर है। हम नहीं चाहते हमारी लड़कियां इस दौर में पीछे रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए लड़कियों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण किया है। लड़कियों के लिए बनी लाइब्रेरी को लेकर आसपास के गांवों में भी चर्चा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS