कल से बद्दोवाला और खटकड़ टोल प्लाजा को दोबारा फ्री करवाने की तैयारी में ग्रामीण, जानिए पूरा मामला

कल से बद्दोवाला और खटकड़ टोल प्लाजा को दोबारा फ्री करवाने की तैयारी में ग्रामीण, जानिए पूरा मामला
X
लोगों ने ऐलान किया कि वीरवार से बद्दोवाल व खटकड़ टोल प्लाजा को फ्री करवाया जाएगा। दोपहर बाद बद्दोवाला टोल प्लाजा पर बैठक बुला कर आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जींद के गांव बडनपुर में पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने की कार्रवाई के दौरान किसान इंद्र सिंह की मौत के बाद चौथे दिन भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ और शव को बद्दोवाल टोल प्लाजा पर रख कर धरना देते रहे। धरनारत लोगों से बातचीत करने के लिए बुधवार को एडीसी, एसपी नरेंद्र बिजरानिया, उचाना एसडीएम राजेश खोथ पहुंचे और घंटों बातचीत का दौर चला लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ पाई। परिजनों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वो शव को नहीं उठाएंगे। जिसके चलते अधिकारी वापस लौट आए। धरनारत लोगों ने ऐलान किया कि वीरवार से बद्दोवाल व खटकड़ टोल प्लाजा को फ्री करवाया जाएगा। दोपहर बाद बद्दोवाला टोल प्लाजा पर बैठक बुला कर आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी। वहीं धरना स्थल पर पुलिसबल तैनात रहा। पूरा दिन किसान नेताओं का धरना स्थल पर आना-जाना लगा रहा।

गांव बडनपुर निवासी किसान इंद्र सिंह द्वारा कब्जा कार्रवाई के दौरान जहर निगलने से हुई मौत का मामला लगातार उलझता जा रहा है। तीन दौर की वार्ता असफल हो चुकी है। बुधवार को बद्दोवाला टोल प्लाजा पर किसानों की पंचायत बुलाई गई थी। जिसकी अध्यक्षता बलमत चौपड़ा ने की। पंचायत के फैसले को सुनाते हुए कंडेला खाप के अध्यक्ष ओमप्रकाश कंडेला ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो वीरवार को बद्दोवाला टोल प्लाजा के साथ-साथ खटकड़ टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया जाएगा।दोपहर बाद रणनीति बना कर आगामी निर्णय लिए जाएंगे। जिसके बाद एसपी नरेंद्र बिजरानिया, एडीसी साहिल गुप्ता तथा उचाना के एसडीएम राजेश खोथ नरवाना पहुंचे। जिन्होंने 15 सदस्यीय कमेटी के साथ बातचीत की।

बातचीत काफी मुद्दों पर हुई। प्रशासन द्वारा यहां तक आश्वासन दिया गया कि बीडीपीओ का तबादला कर दिया जाएगा। एएसपी के नेतृत्व में की जाने वाली जांच में अन्य अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बाद में मामला आर्थिक सहायता पर अटक गया। जिस पर वार्ता विफल हो गई और अधिकारी वापस लौट गए। कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने बताया कि वीरवार को अधिकारियों के साथ काफी देर तक बैठक हुई लेकिन मांगों को लेकर बात सिरे नहीं चढ़ पाई है। ऐसे में वीरवार से बद्दोवाल व खटकड़ टोल को फ्री करवाया जाएगा। इसके बाद तीन बजे बद्दोवाल टोल पर ही किसान संगठनों की बैठक में आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

Tags

Next Story