प्रॉपर्टी आईडी के कागजात बांटने गई बाढड़ा नगरपालिका टीम को ग्रामीणों ने लौटाया बैंरग, कार्यालय पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन

हरिभूमि न्यूज : बाढड़ा
बाढड़ा व हंसावास खुर्द के ग्रामीणों में नगरपालिका को लेकर रोष बरकरार है। ग्रामीण बीते कई दिनों से नगरपालिका का दर्जा रद्द कर पुन: ग्राम पंचायत की बहाली की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों के रोष का सामना सोमवार को प्रोपर्टी आइडी से संबधित कागजात बाढड़ा गांव में बांटने पहुंची नपा की टीम को करना पड़ा। ग्रामीणों ने टीम का विरोध कर उसे बैरंग लौटा दिया। बाद में ग्रामीणों ने नपा कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर रोष जताया व भविष्य में नगर पालिका से संबंधित किसी प्रकार की कार्रवाई उनके गांव में ना करने की बात कही। वहीं दोनों गांवों के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार से एसडीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान भी कर दिया है जिसके लिए बाढड़ा एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि बाढड़ा व हंसावास खुर्द के ग्रामीण बीते काफी समय से नगर पालिका का विरोध कर ग्राम पंचायत बहाली की मांग की रहे हैं। बार-बार आश्वासन मिलने के बाद उनकी मांग नहीं होने पर ग्रामीणों में काफी रोष बना हुआ है। सोमवार को नगर पालिका के अंतर्गत काम कर रही एक टीम गांव में प्रापर्टी आइडी के सेल्फ असीसमेंट के कागजात बांटने के लिए पहुंची थी। लेकिन जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वे तुरंत टीम के पास पहुंच गए और उसका विरोध करते हुए कार्य को बंद करवा टीम को बैरंग लौटा दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने बाढड़ा व्यापार मंडल प्रधान संदीप सिंटी व विद्यानंद हंसावास की अगुवाई में नगर पालिका कार्यालय पर एकत्रित होकर वहां सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। साथ ही नगर पालिका कर्मचारियों को भी चेतावनी दी कि दोबारा से उनके गांव में नगर पालिका से संबंधित किसी भी प्रकार के कागजात लेकर ना आए। ग्रामीणों ने कहा कि वे स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक, सांसद , मंत्री, मुख्यमंत्री सभी से मिल चुके है लेकिन आश्वासनों के सिवा उन्हें कुछ नहीं मिला है। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दादरी रैली में नगर पालिका व ग्राम पंचायत से संबंधित सर्वे करवाने की बात कही गई थी। जिसके बाद जो सर्वे करवाई गई जिसमें करीब 90 प्रतिशत लोग नगर पालिका के खिलाफ है लेकिन इसके बावजूद भी नगर पालिका का दर्जा रद्द नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि उन पर नगर पालिका को जबरदस्ती थोपने का काम किया जा रहा है लेकिन वे इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।
नपा सचिव को सौंपा ज्ञापन
प्रॉपर्टी आईडी के कागजात बांटने से खफा ग्रामीण नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और वहां भी रोष जताया। उसी दौरान नगर पालिका के सचिव प्रवीन छिकारा ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि उन्हें जो कागजात बांटे जा रहे हैं वो किसी प्रकार के टैक्स से संबंधित नहीं है बल्कि प्रॉपर्टी आईडी की सेल्फ असेसमेंट के है ताकि उसके जो त्रुटियां हैं उनको सुधारा जा सके। इसके लिए संबंधित व्यक्ति ऑनलाइन या नपा कार्यालय के हैल्प डेस्क पर खामियों को दुरुस्त करवा सकता है। वहीं ग्रामीणों ने नपा सचिव को ज्ञापन सौंपा जिसके माध्यम से उन्होंने मांग की है कि दोनों गांवों में नगर पालिका से संबंधित किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना की जाए। सचिव ने कहा कि वे उनकी बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा देंगे।
8 सितंबर से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
नगर पालिका रद्द करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण 8 सितंबर को एसडीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। इसके लिए ग्रामीणों ने बाढड़ा एसडीएम संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने बताया कि वे पहले भी नगर पालिका का दर्जा रद्द कर ग्राम पंचायत की बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुकें हैं लेकिन उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते वे आगामी बृहस्पतिवार से धरना शुरू करेंगे और जब तक उनकी मंाग पूरी नहीं हो जाएगी वे धरना जारी रखेंगे। इस दौरान बाढड़ा व्यापार मंडल प्रधान संदीप सिंटी, विद्यानंद हंसावास, निवर्तमान बीडीसी चेयरमैन भल्लेराम, हरपाल श्योराण, प्रवीन कुमार, नरेश कुमार, नवीन, रणसिंह, करतार, प्रताप सिंह, विजय हसंवास, जयवीर, अशोक, सत्यवीर आदि मौजूद थे।
कर्मचारियों को नपा से संबंधित कागजात लेकर दोबारा गांव में न आने की सलाह देते ग्रामीण।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS