गांवों में बिजली संकट : बिजली गुल रहने से परेशान ग्रामीणों ने जींद-पटियाला नेशनल हाईवे रोका

गांवों में बिजली संकट : बिजली गुल रहने से परेशान ग्रामीणों ने जींद-पटियाला नेशनल हाईवे रोका
X
गांव पालवां के ग्रामीणों का शुक्रवार दोपहर को उस समय गुस्सा फूट पडा जब गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई। नेशनल हाईवे रोके जाने की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव पालवां के ग्रामीणों ने बिजली गुल रहने से खफा होकर शुक्रवार दोपहर को जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खडे कर जाम लगा दिया। जिसके चलते काफी संख्या में वाहन जाम में फंस गए और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। नेशनल हाईवे रोके जाने की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाया।


गांव पालवां के ग्रामीणों का शुक्रवार दोपहर को उस समय गुस्सा फूट पडा जब गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई। खफा ग्रामीण गांव के साथ लगते जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर आ गए और ट्रैक्टर ट्रालियां खडी कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के साथ उनकी गांव की बिजली भी गुल रहती है। जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिसके बारे में बिजली निगम अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। बावजूद इसके बिजली आपूर्ति नहीं दी जा रही। जाम लगने के कारण नेशनल हाइवे के दोनों तरफ काफी संख्या में वाहन तथा यात्री फंस गए। उचाना थाना पुलिस जाम लगाए ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रही है।

Tags

Next Story