पेयजल की किल्लत झेल रहे ग्रामीण, नहर पर पहरा देकर रोक रहे हैं पानी चोरी

पेयजल की किल्लत झेल रहे ग्रामीण, नहर पर पहरा देकर रोक रहे हैं पानी चोरी
X
पानी का संकट झेल रहे ग्रामीणों ने सोमवार रात को खेड़ी माइनर नहर पर पहरा देते हुए चाहर वाला गांव के समीप पानी चोरी करते हुए एक पाइप को उखाड़ कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया।

सिरसा (चौपटा) : पिछले 15 दिनों से पीने के पानी की किल्लत झेल रहे खेड़ी गांव के ग्रामीणों को नहर में पानी आने के बाद भी पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में ग्रामीण खेड़ी माइनर नहर में पानी की चोरी रोकने के लिए दिन रात पहरा दे रहे हैं और पानी चोरी करने वालों की पाइप खुद पकड़ कर सिंचाई विभाग में को सौंप रहे हैं।

ग्रामीणों ने सोमवार रात को खेड़ी माइनर नहर पर पहरा देते हुए चाहर वाला गांव के समीप पानी चोरी करते हुए एक पाइप को उखाड़ कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। ग्रामीण रामेश्वर पूनियां, विक्रम, अजय पुनियां, रामजीलाल, भीम सिंह, ओमप्रकाश , सुमेर, हरि सिंह, कृष्ण कुमार, बृजलाल, जगदीश, लादुराम, बेगराज, दिलीप, रिटायर्ड सूबेदार राममूर्ति सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से गांव के जल घर की दोनों डिग्गिया खाली पड़ी है जिनमें पानी न होने के कारण उन्हें पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है । ऐसे में 3 दिन पहले खेड़ी माइनर नहर में पानी छोड़ा गया था जिससे गांव के जल घर की दोनों डिग्गियां पानी से भरनी थी। लेकिन नहर में पीछे पानी चोरी करने वालों ने पाइप लगाकर पानी चोरी करना शुरू कर दिया। टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो उन्होंने एकत्रित होकर करीब 30 किलोमीटर लंबी नहर पर पहरा देना शुरू किया।

सोमवार रात को चाहरवाला के पास नहर में पाइप लगाकर पानी चोरी करता हुआ पकड़ा गया तथा अन्य कई स्थानों पर ग्रामीणों की गश्त देखकर पानी चोरी करने वाले अपनी पाइपें पर उखाड़ कर ले गए। उन्होंने चाहरवाला से पकड़ी गई पाइप को अपने गांव खेड़ी ले आए और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया तथा कागदाना पुलिस चौकी में शिकायत भी दी। ग्रामीणों का कहना है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार व प्रशासन को गांव में पीने के पानी का उचित प्रबंध करवाना चाहिए। तथा पानी चोरी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

Tags

Next Story