पेयजल समस्या को लेकर बिफरे ग्रामीण, जींद-पटियाला नेशनल हाईवे किया जाम

पेयजल समस्या को लेकर बिफरे ग्रामीण, जींद-पटियाला नेशनल हाईवे किया जाम
X
जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मोके पर पहुचं गई और जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को मौके पर बुला समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हरिभूमि न्यूज : जींद

पेयजल समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग कार्यकारी अभियंता नरवाना कार्यालय में पहुंचे लोगों ने अधिकारियों के न मिलने पर जमकर बवाल काटा। अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो बाद में कार्यालय के बाहर जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मोके पर पहुचं गई और जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को मौके पर बुला समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

गांव डूमरखा कलां तथा सूरबूरा के ग्रामीण सोमवार दोपहर को पेयजल समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय में पहुंचे। मौके पर विभाग का कोई अधिकारी नहीं मिला तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया। खफा लोगों ने पहले कार्यकारी अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की, बाद में कार्यालय के बाहर जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया।


ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें पिछले चार वर्षों से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव सूरबूरा में वाल्मीकि बस्ती में अब तक पेयजल सप्लाई की लाइन नहीं बिछी है। वर्ष 2016 से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, वहीं गांव डूमरखां कलां के लोगों का भी कहना था कि उन्हें पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से कई बार मिला जा चुका है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत करने की कोशिश की।

आखिरकार जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सतीश लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि एक जून को कार्यकारी अभियंता से मिलवा दिया जाएगा और उनकी समस्या का समाधान भी करवा दिया जाएगा। लगभग आधा घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Tags

Next Story