Farmers protest : विनेश ने बबीता पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

एक ही अखाड़े में कुश्ती के दांव पेंच सिखने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान व चचेरी बहनें बबीता व विनेश फौगट अब किसान आंदोलन को लेकर आमने-सामने है। सोशल मीडिया पर महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट तीन कृषि अध्यादेशों को किसान हित में बता रही हैं वहीं विनेश ने ट्वीट पर एक खिलाड़ी को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है। विनेश का इशारा साफ-साफ बबीता की तरफ है।
बबीता फोगाट ने किसान आंदोलन और एसवाईएल मसले को लेकर पंजाब पर निशाना साधा था। तो अब अंतरराष्ट्रीय रेसलर चचेरी बहन विनेश ने बिना नाम लिए बबीता पर निशाना साधा है। बबीता फोगाट के ट्वीट के बाद अब विनेश ने लगातार दो ट्वीट किए पहले ट्वीट में उन्होंने कहा एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फील्ड में चला जाए। मेरा खिलाड़ियों, विशेषकर हरियाणा के खिलाड़ियों से अनुरोध है। राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन जैसा कि आपने अपने खेल से देश, प्रदेश, समाज और अपने परिवार का नाम हमेशा ऊंचा किया है। वहींं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा उसी मान और सम्मान को बनाए रखेंं राजनीति में भी। उन लोगों की भावनाओं को कुछ तुच्छ बातें बोलकर आहत न करें जो खेलों के मैदान में एक खिलाड़ी को बनाने में हमेशा योगदान देते हैं।
एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फ़ील्ड में चला जाए.. मेरा खिलाड़ियों, विशेषकर हरियाणा के खिलाड़ियों से अनुरोध है.. राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन जैसा कि आपने अपने खेल से देश, प्रदेश, समाज और अपने परिवार का नाम हमेशा ऊंचा किया है.. (1/2)
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) December 15, 2020
बता दें कि बबीता फोगाट किसानों के आंदोलन को लेकर ट्वीट कर कर था अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े- टुकड़े गैंग ने हाईजैक कर लिया है। सभी किसान भाइयों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कृपया करके अपने घर वापिस लौट जाएं। माननीय प्रधानमंत्री जी कभी भी किसान भाइयों का हक नहीं मरने देंगे। कांग्रेसी और वामपंथी लोग किसान का भला कभी नहीं कर सकते ।
अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े टुकड़े गैंग ने हाईजैक कर लिया है।सभी किसान भाइयों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कृपया करके अपने घर वापिस लौट जाएं।माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी कभी भी किसान भाइयों का हक नहीं मरने देंगे।कांग्रेसी और वामपंथी लोग किसान का भला कभी नहीं कर सकते
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) December 14, 2020
बबीता पर खाप का दबाव : दादरी विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी रही बबीता फौगाट सरकार में महिला विकास निगम की चेयरमैन है। बबीता किसान आंदोलन में सरकार के पक्ष में खड़ी है। तीन दिन पूर्व फौगाट खाप की पंचायत में बबीता व हाऊसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट को लेकर चर्चा हुई थी। खाप ने कहा कि था कि दोनों को किसानों के साथ आना चाहिए।
बता दें कि बबीता फोगाट को मनोहर सरकार में हरियाणा महिला विकास निगम का चेयरमैन बनाया गया है। उन्होंने 2019 में भाजपा ज्वॉइन की थी और दादरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था पर वे सोमबीर सांगवान से हार गईं थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS