भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम : पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बोले- मेरी लड़ाई बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशाखोरी के खिलाफ है

भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम : पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बोले- मेरी लड़ाई बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशाखोरी के खिलाफ है
X
पूर्व सीएम ने कहा, जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरी देने में, कानून.व्यवस्था में,खेल.खिलाडि़यों में पूरे हिंदुस्तान में नंबर एक पर छोड़ा था आज वे प्रदेश बेरोजगारी,महंगाई, अपराध में टॉप में है।

भिवानी में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि मेरे मन में इस बात की टीस है कि जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरी देने में, कानून.व्यवस्था में,खेल खिलाड़ियों में पूरे हिंदुस्तान में नंबर एक पर छोड़ा था आज वे प्रदेश बेरोजगारी,महंगाई, अपराध में टॉप में है। मेरा लक्ष्य मुख्यमंत्री की कुर्सी प्राप्त करना नहीं है बल्कि मेरा लक्ष्य हरियाणा से बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशाखोरी को खत्म करना है। आज हर वर्ग इस सरकार से परेशान और दुखी है। कहीं क्लर्क, कहीं गेस्ट टीचर कहीं सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन लागत दोगुनी कर दी। कल राहुल गांधी सोनीपत के खेतों में आये और किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों को एमएसपी नहीं मिलती। हुड्डा ने कहा कि जय जवान, जय किसान के प्रदेश को बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना दे दी।

हुड्डा ने कहा कि चौ. बंसीलाल के बाद हमारी सरकार के 10 वर्षों में प्रदेश विकास की तेज रफ्तार से दौड़ रहा था। भिवानी संसदीय क्षेत्र में 2 विश्वविद्यालय बने। प्रदेश में 35 महाविद्यालय में से 5 भिवानी क्षेत्र में बने। उन्होंने सवाल किया कि इस सरकार को 9 साल हो गये पूरे संसदीय क्षेत्र में कोई एक काम किया हो तो बता दे। उन्होंने अगला विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम राजीव गांधी जयंती पर 20 अगस्त को हिसार में करने की घोषणा भी की।

लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि यहां मौजूद जनसमूह इस बात का प्रतीक है कि अब प्रदेश में कांग्रेस की हवा नहीं आंधी चल ही है जो आगे सुनामी में तब्दील होगी और भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी। झूठ बोलकर वोट लेने वालों से अब 9 साल का हिसाब किताब लेने का समय आ गया है। प्रदेश में आज भ्रष्टाचार चरम पर है।

12 जुलाई को मौन व्रत कर जताएंगे विरोध

राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने की बजाय उनकी संसद सदस्यता को साजिश करके छीन लिया गया। इसके खिलाफ आगामी 12 जुलाई को कुरुक्षेत्र में कांग्रेस भवन पर काली पट्टी बांधकर गांधीवादी तरीके से मौन व्रत कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने परिवार पहचान पत्र के नाम पर 10 लाख लोगों के राशन कार्ड, पेंशन काट दिये। करीब पांच हजार स्कूल बंद कर दिये।

जनता का दिया हौसले के बल पर ईमानदारी से लड़ाई लड़ रहे

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारे पास जनता का दिया हौसला है और उस हौसले के बल पर ईमानदारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। बारिश में खेतों में बुवाई के काम के बावजूद यहां बड़ी संख्या में आकर जनता ने चंडीगढ़ में बैठी सरकार की नींद उड़ाने का काम किया है। नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा चलाये जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की सफलता और मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम की विफलता से स्पष्ट है कि हरियाणा की जनता ने गठबंधन सरकार को विदाई देने का मन बना लिया है। ये कार्यक्रम इस सरकार का विदाई कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें- Haryana Mausam Update : हरियाणा के कई जिलों में जमकर बारिश, पहाड़ी व मैदानी इलाकों में मूसलाधार बरसात से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा

Tags

Next Story