Video Viral : दो छात्राओं ने मनचले युवक को सिखाया सबक, कर दी थप्पड़ और सैंडलों की बरसात, देखें वीडियो

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )
हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में दो छात्राओं ने एक सिरफिरे युवक का भूत उतार दिया। युवक कई दिन से पीछा करके छात्राओं को परेशान कर रहा था। छात्राओं ने गोहाना बस स्टैंड पर युवक की धुनाई कर दी। एक छात्रा ने युवक को 12-13 बार थप्पड़ मारे तो दूसरी छात्रा ने 12 बार सैंडल मारकर उसका भूत उतारा। प्रत्यक्षदर्शियों में किसी एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में वीडियो बना कर उसे इंटरनेट मीडिया ( वाट्सएप ग्रुपों ) में वायरल ( Video Viral ) कर दिया। मामला थाने तक पहुंच गया, लेकिन छात्राओं ने कार्रवाई करने से मना कर दिया।
क्षेत्र के किसी गांव की दो छात्राएं गोहाना के एक निजी संस्थान में पढ़ती हैं। उनको कई दिन से एक युवक पीछा करके परेशान कर रहा था। युवक अपनी आदत से बाज नहीं आया तो छात्राओं ने इस बारे में अपने स्वजन और जानकारों को बताया। मंगलवार सुबह छात्राएं पढऩे के लिए घर से निकली। छात्राओं के साथ उनके दो जानकार व्यक्ति थे। छात्राएं सुबह करीब पौने नौ बजे बस स्टैंड पर पहुंची तो वही युवक पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया। युवक को पता नहीं था कि छात्राओं के साथ उनके दो जानकार भी हैं। छात्राएं जब बस स्टैंड से बाहर जाने लगी तो गेट के निकट बड़ के पेड़ के पास युवक मिला।
छात्राओं के साथ आए दो जानकार व्यक्तियों ने युवक को पकड़ लिया। एक व्यक्ति ने युवक का पीछे से कमीज का कालर पकड़ा तो दूसरे ने हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों छात्राओं ने युवक की धुनाई शुरू कर दी। एक छात्रा ने युवक पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए जबकि दूसरी छात्रा ने पैर से सैंडल निकालकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने मोबाइल में वीडियो बना ली। 14 सेकेंड की वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक छात्रा ने युवक को 12 से 13 बार थप्पड़ मारे और दूसरी छात्रा ने इतनी की बार सैंडल से उसकी धुनाई की। जिस युवक को पीटा गया उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। बस स्टैंड पर हंगामे की स्थिति बन गई। इसके बाद किसी ने 112 नंबर पर काल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने लेकर गई। वहां दोनों पक्षों की तरफ से कार्रवाई करने से मना कर दिया गया। शहर थाना गोहाना के प्रभारी बदन सिंह ने कहा कि छात्राओं और युवक ने कार्रवाई करने से मना कर दिया है। किसी पक्ष ने शिकायत नहीं दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS