विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा में की टेलीमेडिसिन की शुरुआत

विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा में की टेलीमेडिसिन की शुरुआत
X
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि हरियाणा 1075 टोल फ्री नंबर के जरिए टेलीमेडिसिन योजना सरकार ने शुरू की हुई है। ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद भी टेलीमेडिसिन अभियान शुरू कर रहा है जो यकीनन मरीजों के लिए लाभदायक होगा।

Haribhoomi News : हरियाणा में आज से टेलीमेडिसिन अभियान की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद ने कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरियाणा में टेलीमेडिसिन अभियान की शुरुआत की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्व हिन्दू परिषद ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की जमकर सराहना की और विज को हरियाणा का संकट मोचक बताया।

विज ने वीसी के माध्यम से ॐ के उच्चारण के साथ टेलीमेडिसिन की शुरूआत की। इस दौरान अनिल विज ने विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि हरियाणा 1075 टोल फ्री नंबर के जरिए टेलीमेडिसिन योजना सरकार ने शुरू की हुई है। ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद भी टेलीमेडिसिन अभियान शुरू कर रहा है जो यकीनन मरीजों के लिए लाभदायक होगा। विज ने इस वीसी में आलोचकों पर भी तंज कसा। विज ने कहा कि जहाँ लोग सेवा कर रहे हैं वहीं कुछ लोग सिर्फ आलोचना ही कर रहे हैं।

अनिल विज ने बताया कि आज लगभग 72 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जिनके पास दो दिन में एक बार स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर उन्हें चेक करती है। विज ने बताया कि मरीज घरों से बाहर न निकलें इसके लिए टेलीमेडिसिन योजना बेहद लाभकारी है। इसके साथ ही अनिल विज ने कोरोना के इलाज से सम्बन्धित भ्रम फ़ैलाने वालों पर भी अपने ही अंदाज में तंज कसा। विज ने कहा कि आज देश में जितने बीमार है, उससे ज्यादा चलते-फिरते डॉक्टर घूम रहे हैं जो तरह-तरह की नसीहतें देते हैं। ऐसे में मरीजों को सही इलाज और दवा मिलनी जरुरी है। हरियाणा में कोरोना के हालातों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग निरंतर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। डॉक्टरों और विभाग की दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी है। ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद ने अनिल विज की जमकर सराहना की और कहा कि अनिल विज हरियाणा के संकट मोचक साबित हुए हैं।

Tags

Next Story