Vivah Muhurat : 14 अप्रैल से फिर बजेंगी शहनाई, इस महीने शादी के 11 शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurat : 14 अप्रैल से फिर बजेंगी शहनाई, इस महीने शादी के 11 शुभ मुहूर्त
X
सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही 14 अप्रैल को खरमास का समापन हो जाएगा। इसके साथ ही विवाह की शहनाई भी गूंजने लगेगी और अन्य मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही 14 अप्रैल को खरमास का समापन हो जाएगा। इसके साथ ही विवाह की शहनाई भी गूंजने लगेगी और अन्य मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे। पंडितों के अनुसार अप्रैल में इस बार शादी के 11 शुभ मुहूर्त हैं। शादियों का यह सिलसिला जुलाई महीने तक चलता रहेगा। कोरोना पर नियंत्रण के साथ ही शादी-विवाह को लेकर लोग उत्साहित हैं।

जी हां, शादी की धूम एक बार फिर शुरू होने वाली है। खरमास की समाप्ति के साथ ही 14 अप्रैल से मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इस बार 14, 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23 27, 28 और 29 अप्रैल को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। कोरोना के साये से उभरने के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस बार शादी-विवाह के आयोजन में खूब धूमधाम रहेगी और मेहमानों की संख्या पर भी कोई बंदिश नहीं रहेगी। हालांकि खाद्य पदार्थ, कैटरिंग और लेबर के महंगा होने के कारण अतिरिक्त खर्च बढ़ना भी स्वाभाविक है।

बहादुरगढ़ के एक मैरिज पैलेस के संचालक के अनुसार कोरोना का प्रकोप खत्म होने के कारण दो साल बाद शादी-विवाह में फिर से पुरानी रौनक देखने को मिलेगी। हालांकि शादी का यह सीजन गर्मी में होने की वजह से भी मेहमानों की संख्या कम रहने का अनुमान है। इस बार खानपान और सजावट में कोई कमी नहीं रहेगी। हालांकि मंहगाई भी प्रभावित करेगी।

Tags

Next Story