हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए विवेक बंसल ने हाईकमान को भेजी सूची, हुड्डा सहित ये चार नाम शामिल

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए विवेक बंसल ने हाईकमान को भेजी सूची, हुड्डा सहित ये चार नाम शामिल
X
हरियाणा में हर तरह का संतुलन साधने के लिए हाईकमान की ओऱ से दूसरे राज्यों पंजाब, तेलंगाना, केरल, गुजरात जैसे राज्यों से सबक लेकर यहां पर भी दो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने पर मंथन किया जा रहा है।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की अटकलों के बीच पीसीसी चीफ पर जल्द ही फैसला हो जाने की उम्मीद बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल की ओर से चार नमों की एक सूची तैयार कर हाईकमान के पास में भेजी गई है। जिसमें राज्य के चार दिग्गज नेताओं के नाम बताए जा रहे हैं, दूसरी तरफ राज्य में हर तरह का संतुलन साधने के लिए हाईकमान की ओऱ से दूसरे राज्यों पंजाब, तेलंगाना, केरल, गुजरात जैसे राज्यों से सबक लेकर यहां पर भी दो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने पर मंथन किया जा रहा है।

भरोसेमंद उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि पार्टी हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने चार नामों का पैनल तैयार किया है। जिसमें पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा पूर्व मंत्री व विधायक किरण चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्वर्गीय भजनलाल के पुत्र विधायक कुलदीप बिश्नोई के नाम शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि हाईकमान पूरे मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। पूर्व सीएम हुड्डा वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे हैं लेकिन उनको जिम्मेदारी सौंपने का अर्थ सीधे सीधे यह होगा कि सीएलपी लीडर का चेहरा भी बदला जाए, इसी तरह से पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला पर भी पार्टी हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी हुई है, वहां से उनको फ्री करने की संभावनाएं भी बेहद ही कम हैं। दूसरी तरफ अब दो नाम बचे हैं, जिनको लेकर भी अभी तक स्थिति साफ नहीं ना ही कोई पुष्टि करने के लिए तैयार है।

कार्यकारी अध्यक्ष की तैनाती से संतुलन साधने की तैयारी

प्रदेश में पीसीसी चीफ की नियुक्ति के साथ ही पंजाब, गुजरात और तेलंगाना केरल की तर्ज पर कम से कम दो कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति कर हाईकमान कईं तरह से संतुलन साधने की तैयारी में है।

पंजाब में बदलाव के बाद अटकलें, पार्टी के नेता सक्रिय

खास बात यहां पर यह है कि पंजाब में परिणामों के साथ ही कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब पीसीसी अध्यक्ष सिद्धू को बदलकर जहां जिम्मेदारी युवा नेता राजा वडिंग को सौंपी है। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू और राजकुमार भी लगाए हैं। इससे पंजाब में जातिगत संतुलन बनाए रखने की कवायद की गई है। जिसके बाद से ही हरियाणा में भी बदलाव की चर्चाओं को पंख लग चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद सैलजा द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश पार्टी सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी से कर चुकी हैं।

Tags

Next Story