18 हजार की घूस लेते वीएलडीए गिरफ्तार, भैंस का लोन पास करने के लिए मांगे थे 15 फीसदी रुपये

हिसार। विजिलेंस टीम ने 18 हजार की रिश्वत लेते एक वीएलडीए को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित इस समय सांपला में कार्यरत है लेकिन पूर्व में लांधड़ी में कार्यरत रहते हुए तय की गई रिश्वत की राशि लेने लांधड़ी में शिकायकर्ता की ढाणी में आया था।
विजिलेंस सूत्रों के अनुसार लांधड़ी गांव निवासी रामनिवास, जो अपनी बहन के पास रहता है, उसने अपनी बहन की कुछ भैंस का लोन पास करवाना था। पौने चार लाख रुपये लोन पास करने की एवज में वीएलडीए कुलदीप सिंह 15 प्रतिशत के हिसाब से 18 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। बताया जा रहा है कि रामनिवास ने उसे 15 हजार रुपये देने की बात कही तो वीएलडीए इस बात पर अड़ गया कि वह पौने चार लाख के 15 प्रतिशत के हिसाब से ही रुपये लेगा। बताया जा रहा है कि रामनिवास ने उसे 18 हजार रुपये देने तय किए तो उसने उसके लोन पास पर साइन कर दिए लेकिन इसी दौरान वीएलडीए कुलदीप का तबादला लांधड़ी से असरावां हो गया तो वह वहां से भी पैसे मांगता रहा। इसके कुछ दिन बाद उक्त वीएलडीए का तबादला असरावां से सांपला हो गया लेकिन वह फिर भी रामनिवास से 18 हजार रुपये मांग रहा था। सांपला में कार्यरत रहते हुए भी वीएलडीए रामनिवास के पास बार-बार फोन करके पैसे मांग रहा था। इस पर रामनिवास ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर अधिकाारियों को इसकी सूचना दी। टोल फ्री नंबर पर आई सूचना के बाद मुख्यालय की ओर से हिसार कार्यालय को टीम गठित करके उक्त आरोपित को पकड़ने के निर्देश दिए।
मुख्यालय से मिले निदेर्शों के बाद विजिलेंस अधिकारियों ने डीएसपी शरीफ सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी और उक्त आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। रामनिवास ने विजिलेंस को बताया कि आज छुट्टी है और उक्त वीएलडीए पैसे लेने के लिए उसकी ढाणी में आने की बात कह रहा है। जैसे ही उक्त आरोपी ने ढाणी में जाकर रिश्वत ली, विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम में डीएसपी शरीफ सिंह के अलावा इंस्पेक्टर दलबीर देशवाल, एएसआई नरेन्द्र, हवलदार दलबीर व अजय शामिल रहे जबकि खेड़ी जालब के नायब तहसीलदार सुरेश ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहे। पकड़े गए आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उसे गुरूवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS