महेंद्रगढ़ जिले में ईवीएम में तकनीकी खराबी से प्रभावित रहा मतदान

महेंद्रगढ़ जिले में ईवीएम में तकनीकी खराबी से प्रभावित रहा मतदान
X
तीन पोल मतदान उपरांत रेवाड़ी रोड स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर नौ की मशीन में तकनीकी खराबी आ गई और इस कारण करीब दो घंटे मतदान रूका रहा। बाद में इस समेत अन्य सभी बूथों पर मतदान सुचारू रूप से चलता रहा।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

रविवार प्रात: सात बजे जिले में एक नगर परिषद एवं दो नगर पालिकाओं में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव प्रारंभ हुए। तीन पोल मतदान उपरांत रेवाड़ी रोड स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर नौ की मशीन में तकनीकी खराबी आ गई और इस कारण करीब दो घंटे मतदान रूका रहा। बाद में इस समेत अन्य सभी बूथों पर मतदान सुचारू रूप से चलता रहा। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जबकि स्वयं एसपी विक्रांत भूषण समेत एएसपी एवं डीएसपी भी बार-बार विभिन्न बूथों पर जाकर उनका निरीक्षण करते रहे। शाम तीन बजकर 59 मिनट तक महेंद्रगढ़ में 62.9 प्रतिशत, नांगल चौधरी में 65.6 प्रतिशत तथा नारनौल में 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इसके बाद ईवीएम को कंट्रोल रूम में जमा करा दिया जाएगा, जो 22 जून को मतगणना के दिन खोली जाएंगी।

विभिन्न प्रत्याशियों के साथ-साथ प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने भी जगह-जगह जाकर चुनाव का हाल जाना। इस चुनाव में नारनौल नगर परिषद एवं नांगल चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि महेंद्रगढ़ नगर पालिका सामान्य रखी गई है। नारनौल में चेयरपर्सन के लिए आठ महिलाएं मैदान में उतरी हैं, जबकि 31 वार्डों पर पार्षद कंडीडेट भाग्य आजमा रहे हैं। इस चुनाव में महेंद्रगढ़ नगर पालिका से छह उम्मीदवार चेयरमैन की दौड़ में शामिल हैं, जबकि 15 वार्डों से 54 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इस बार चेयरमैन का चुनाव सीधे आम मतदाताओं द्वारा चुने जाने के चलते आमजन में खासा उत्साह दिखाई दिया और लोगों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। नारनौल में महिला सीट होने के चलते उनमें जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। प्रत्याशियों ने भी प्रात:काल को मतदान करने उपरांत विभिन्न जगहों पर बने बूथों का जायजा लिया और चुनाव को शांतिपूर्ण चलने पर संतोष जाहिर किया।

Tags

Next Story