By-Election : आदमपुर उप चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, इन दिग्गजों ने डाला वोट...

By-Election : आदमपुर उप चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, इन दिग्गजों ने डाला वोट...
X
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1 लाख 72 हजार मतदाता हैं, जिनमें लगभग 92 हजार पुरूष तथा 80 हजार महिला मतदाता हैं। बता दें कि उपचुनाव में कुल 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Adampur By Election: हरियाणा की आदमपुर उप चुनाव विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में मतदान किया वहीं इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार के गांव बालसमंद में मतदान किया। गांव सदलपुर में बूध नम्बर 27 पर 30 मिनट मशीन खराब रही।जिस कारण दो घन्टे मे सिर्फ 82 वोट ही डाले जा सके।

मतदान के लिए कुल 180 बूथ बनाए गए हैं जिनमें 36 संवेदनशील तथा 39 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं।आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1 लाख 72 हजार मतदाता हैं, जिनमें लगभग 92 हजार पुरूष तथा 80 हजार महिला मतदाता हैं। बता दें कि उपचुनाव में कुल 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान के चलते पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए है।

वहीं सीएम मनोहर लाल ने आदमपुर के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वह आज के उपचुनाव में भारी संख्या में मतदान करें और आदमपुर विधानसभा के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाएं।सभी युवाओं से अनुरोध है कि घर-घर जाकर वोटरों को जागरूक करें तथा वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप ने करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, 8 पुलिस उप अधीक्षक व इंस्पेक्टर सहित 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों व अर्धसैनिक बलों की बूथ ड्यूटी, नाका ड्यूटी, स्थिर निगरानी पुलिस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में लगाई गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में

आदमपुर उपचुनाव में भाजपा से भव्य बिश्नोई, कांग्रेस से जयप्रकाश, इनेलो से कुरड़ाराम नंबरदार, आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह, भारतीय जन राज पार्टी से एडवोकेट अशोक पवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दलबीर सिंह, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से नरेश कुमार सोढ़ी, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनीराम दहलान, निर्दलीय उम्मीदवारों में अमित, जंगबीर, जयप्रकाश (जेपी), दीपक कुमार, संत धर्मवीर चोटीवाला, मनीराम कटारिया, राजेश (सुभाष), प्रजापति रामनाथ धुवारिया, एक्टिविस्ट वीरभान, सत्येंद्र सिंह, सीताराम तथा सूरजभान फौजी का भाग्य दांव पर लगा हुआ है।

मतदान के लिए ये पहचान पत्र हैं जरूरी

उपचुनाव में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक तय किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निदेर्शानुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीक) को मतदाता की पहचान हेतु मुख्य दस्तावेज माना गया है। इसके अतिरिक्त मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, हैल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राईिवंग लाईसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, यूनिक डिसेबिल्टी आईडी दिखाने के उपरांत मतदान कर सकेंगे।


गांव काबरेल के राजकीय हाई स्कूल में मदतान के लगी लाइन।


मतदान के दिन हनुमान जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह।


गांव सीसवाल मदतान के लगी लाइन।


आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के चंदन नगर स्थित सखी बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता।

Tags

Next Story