ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए 211 बूथों पर वोटिंग कल, किसका भाग्य लिखेंगे एक लाख 86 हजार मतदाता

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
30 अक्टूबर को ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से ऐलनाबाद एरिया में 211 बूथ बनाए गए हैं, इनमें से 121 बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए सभी 211 बूथ पर वेब कास्टिंग के जरिए लगातार निगरानी रखी जाएगी। उपचुनाव का परिणाम 2 नवंबर को आएगा। मुख्य मुक़ाबला इनेलो के अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस के पवन बेनीवाल और भाजपा- जजपा के संयुक्त प्रत्याशी गाेबिंद कांडा के बीच है। ऐलनाबाद विधानसभा में कुल 186103 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 99138 और महिला वोटर्स 86964 शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि इन बूथ पर लोकल पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवानों की तैनाती की जाएगी, ताकि मतदान शांति पूर्ण तरीके से करवाया जा सके। इसके साथ साथ ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। महिला मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐलनाबाद शहर में पिंक बूथ भी बनाया गया है तथा इस पर सभी महिला अधिकारी की ड्यूटी रहेगी।
उन्होंने बताया कि हर 15 बूथ पर सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है, यदि कहीं भी कोई समस्या आती है तो तुरंत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर समाधान करवाएगी। पूरे क्षेत्र में 52 नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड की टीम की संख्या तीन से बढ़ा कर पांच कर दी गई है, ये टीमें किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर तुरंत मौके पर पहुंच कर समाधान करवाएगी। सभी संवेदनशील बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटियां भी लगा दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS