Tubewell Connection in Haryana : ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों का इंतजार खत्म

Tubewell Connection in Haryana : ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों का इंतजार खत्म
X
बिजली निगम की ओर से किसानों को डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए हैं। महेंद्रगढ़ डिवीजन के अंडर आने वाले 204 किसानों को निगम की ओर से नए कनेक्शन दिए जाएंगे।

महेश कुमार/महेंद्रगढ़। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam) के पास ट्यूबवेल कनेक्शन (Tubewell Connection) के लिए आवेदन करने वाले किसानों (Farmers) का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बिजली निगम की ओर से आवेदन करने वाले पात्र किसानों को कनेक्शन देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। निगम की ओर से किसानों को डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए हैं। महेंद्रगढ़ डिवीजन के अंडर आने वाले 204 किसानों को निगम की ओर से नए कनेक्शन दिए जाएंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से बजट के दौरान वित्त वर्ष 2023-24 में एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक बिजली निगम के पास आवेदन करने वाले किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की घोषणा की थी। जिसके चलते मुख्यालय की ओर से अधीक्षण अभियंताओं को कनेक्शन को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस अवधि में महेंद्रगढ़ डिवीजन के 209 किसानों ने बिजली कनेक्शन के एप्लाई किया था। इन किसानों में 15 किसानों सोलर कनेक्शन तथा 194 किसानों को निगम ने नए कनेक्शन देने की तैयारी शुरू कर दी हैं। सभी किसानों को निगम की ओर से डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए हैं। निगम की ओर से डिमांड नोटिस मिलने के तीन माह के अंतराल में किसानों को निगम के पास 30 हजार रुपये की सहमति राशि जमा करानी होगी। सहमति राशि जमा होने के पश्चात निगम की तरफ से आगे की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

संबंधित एसडीओ कार्यालय में डॉक्यूमेंट्स जमा करा सकते हैं किसान

निगम को ओर से लंबित कनेक्शन तीन स्टार रेटिंग सबमर्सिबल पंप (पांच स्टार रेटिंग की शर्त एक फरवरी 2020 से पहले के आवेदनों के लिए) की अनुमति के साथ जारी किए जाएंगे। सबमर्सिबल पंपसेट पांच साल की वारंट के साथ ही निगम द्वारा निर्धारित बिंदुओं के अनुसार होने चाहिए। निगम की टीम की और से पंपसेट की जांच की जाएगी, जिसके लिए पंपसेट के कागजात किसान को संबंधित एसडीओ कार्यालय में जमा कराने होंगे। बिजली निगम की ओर से कनेक्शन के लिए इस बार आवेदन करने वाले किसानों की वरिष्ठता सूची गांव के स्तर पर बनाई जाएगी। उसके अनुसार ही सब डिवीजन कार्यालयों की तरफ से किसान को कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसको लेकर भी निगम की तरफ से अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं।

दस एचपी तक दिए जाएंगे सोलर कनेक्शन

निगम के अधिकारियों की ओर से हरेडा के अधिकारियों को दस एचपी तक के कनेक्शनों के आवेदनों के बारे में अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही दस एचपी से ऊपर के ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों को भी निगम की तरफ से बिजली निगम द्वारा कनेक्शन जारी किए जाएंगे। बिजली निगम के अधिकारियों की ओर से जिन गावों में भूजल स्तर 100 मीटर से नीचे चला गया है वहां पर किसानों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। किसानों को माइक्रो इरीगेशन सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। माइक्रो इरीगेशन सिस्टम लगाने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाती है।

किसानों को कनेक्शन देने की प्रक्रिया हुई शुरू

बिजली निगम के एसडीओ शुभम जैन ने बताया कि निगम की ओर से किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। 209 किसानों को डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए हैं। किसानों की ओर से सहमति राशि जमा कराने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- तेजी से फैल रहा आई फ्लू रोग : Mahendragarh जिले के सरकारी अस्पतालों में एक भी नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं

Tags

Next Story