Rohtak PGI : ट्रामा सेंटर में वेटिंग एरिया शुरू, दवाई मिलेगी, दांतों का भी यहीं होगा इलाज

Rohtak News : पीजीआई के ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें एक ही छत के नीचे अधिकतर सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें अब इलाज के लिए दूसरे भवनों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल द्वारा मरीजों को एक जगह पर अच्छी व सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयासों से मरीजों को काफी फायदा मिला है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि देखने में आ रहा था कि कोविड महामारी के चलते ट्रामा में आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए वेंटिंग एरिया बंद कर दिया गया था। ऐसे में वेटिंग एरिया एक बार फिर से परिजनों के लिए खोल दिया गया है। जहां मरीजों के परिजन वातानुकुलित हॉल में आसानी से अपना समय व्यतीत कर पा रहे हैं। डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि कोविड के दौरान ही ट्रामा सेंटर से फार्मेसी बंद कर दी गई थी, इस कारण मरीजों को आपातकालीन विभाग से दवाइयां लेने जाना पड़ता था। अब फिर ट्रामा के ही वेटिंग एरिया में फार्मेसी शुरू कर दी गई है।
वहीं मरीजों को दांतों की समस्या के लिए डेंटल कॉलेज जाना पडता था। प्राचार्य डॉक्टर संजय तिवारी के सहयोग से एक डेंटल चेयर ट्रामा सेंटर में स्थाई रूप से रखवा दी गई है और अब मरीजों को ट्रामा सेंटर मे ही डेंटल का इलाज मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही डॉ. कुंदन ने कहा कि संस्थान का प्रयास है कि कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना, कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल व निदेशक डॉ. एसएस लोहचब के मार्गदर्शन में संस्थान में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS