झज्जर में दर्दनाक घटना : ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, महिला की मौत, दो लोग घायल

झज्जर में दर्दनाक घटना : ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, महिला की मौत, दो लोग घायल
X
मृतक महिला की पहचान मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी लायली खातून के तौर पर हुई है। घायलों की पहचान जबर मिया व नाजिन मियां के तौर पर की गई है।

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

झज्जर जिले में मजदूर दिवस मजदूरों पर भारी रहा। मजदूर दिवस पर एक मजदूर को जहां अपनी जान से हाथ धोना पड़ा वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार को जब भदाना स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूर कार्य कर रहे थे। वहां लगाई गई ईंटों की दीवार अचानक मजदूरों पर आ गिरी। दीवार गिरने से एक महिला सहित तीन मजदूर ईंटों की नीचे दब गए। घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां महिला मजदूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला की पहचान मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी लायली खातून के तौर पर हुई है। घायलों की पहचान जबर मिया व नाजिन मियां के तौर पर की गई है। जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे निजी अस्पताल पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Tags

Next Story