सरपंच पति व कपड़ा कारोबारी से मांगी 50-50 लाख रुपये की रंगदारी

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
कनाडा के कर्लीफोर्निया में रहने वाले गांव कलेसर निवासी शक्ति सिंह ने गांव दमोपुरा की महिला सरपंच के पति तथा कपड़ा कारोबारी से फोन पर 50-50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी के रुपये न देने पर आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। दोनों मामलों में बुडि़या व प्रताप नगर पुलिस ने आरोपित शक्ति सिंह व उसके अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार गांव दमोपुरा निवासी बलराम ने बुडि़या पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी सुनीता गांव की सरपंच है। 7 मई को वह अपने घर पर सो रही थी। रात 12 बजे उसके मैसेंजर एप पर एक कॉल आई। कॉल करने वाला व्यक्ति कनाडा के कैलिफोर्निया में रहने वाला गांव कलेसर निवासी शक्ति सिंह था। आरोपित उसे फोन पर गालियां देने लगा। जिसके बाद उसने फोन काट दिया। अगले दिन 8 मई को उसके पास दोपहर 1बजकर 26 मिनट पर विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति शक्ति सिंह ने उससे कहा कि वह उसके हिस्से के 50 लाख रुपये तैयार रखे। जिसके बाद उसने फोन काट दिया। उसके फोन पर 1 बजकर 35 पर फिर से कॉल आई मगर उसने कॉल रिसीव नहीं की। 1 बजकर 38 पर फिर से आरोपित ने उसे फोन किया और कहा कि पैसों का इंतजाम रखना। पैसे किसको देने हैं यह उसे बाद में बताऊंगा। पैसों का इंतजाम होने पर वह उसे कॉल करके बता दे। बलराम ने बताया कि शाम को 7 बजे वह कार में खदरी गांव के बस स्टैंड से देवधर होकर भूड़कलां आ जा रहा था। जब वह खदरी और तेलीपुरा के बीच में पहुंचा तो एक कार में सवार होकर 4 लोग आए। जिन्होंने हाथ में देसी कट्टा लिया हुआ था और उसे कहने लगे कि उसने शक्ति सिंह का काम नहीं किया है। डर के कारण उसने कार तेजी से चलाकर खिजराबाद होता हुआ बुडि़या पुलिस थाने पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित शक्ति सिंह व चार अन्य के खिलाफ धारा 384, 499, 500, 504, 506, आर्म्स एक्ट तथा 67 आईटी एक्ट के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
शाम तक पैसे न दिए और पुलिस में रिपोर्ट की तो उसके दोनों बेटों को खत्म कर देंगे
प्रताप नगर पुलिस को दी शिकायत में प्रताप नगर निवासी नीलम कुमार जैन ने बताया कि उसकी प्रताप नगर बस स्टैंड के पास कपड़े की दुकान है। वह यहां पर पिछले 28 सालों से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि बीती शाम लगभग साढ़े सात बजे वह अपने घर से दवाई लेने के लिए बस स्टैंड प्रताप नगर केमिस्ट के पास आया था। जैसे ही वह गीता विद्या मंदिर से थोड़ा आगे पहुंचा तो सामने से आती हुई एक कार में से एक व्यक्ति ने हाथ देकर उसे रोका। जिसके मुंह पर मास्क लगा हुआ था और दो व्यक्ति पहले से ही कार में बैठे थे। उनमें से एक व्यक्ति नीचे उतरा जिसके हाथ में कट्टा था और कट्टा दिखाते हुए उसने उससे कहा कि शक्ति सिंह ने कल शाम तक 50 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा है और वह उसे कल शाम को फिर मिलेंगे। यदि शाम तक पैसे न दिए और पुलिस में रिपोर्ट की तो उसके दोनों बेटों को खत्म कर देंगे। कार में मास्क लगाए बैठे व्यक्तियों ने उससे कहा कि वह आजकल नशे का धंधा काफी कर बहुत पैसे कमा रहा है। उसमें से शक्ति का हिस्सा निकाल दो क्योंकि यह एरिया शक्ति का है और शक्ति के एरिया में उसी की चलती है। इस पर उसने उनको कहा कि वह कोई गलत काम नहीं करता। जिस पर कार में बैठे व्यक्ति ने कहा कि ज्यादा बकवास की तो वह उसे गोली मार देगा और कल शाम तक उससे मिलने को कहकर वहां से चला गया। लॉकडाउन लगने के कारण वहां पर किसी की आवाजाही भी नहीं थी और उसने घर जाकर सारी बात परिजनों को बताई। जिसके बाद उसने प्रताप नगर पुलिस को शिकायत दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS