दूसरी शादी करना चाहता था, तैश में आई पत्नी ने चाकू घोपा और खुद ही थाने पहुंच गई

दूसरी शादी करना चाहता था, तैश में आई पत्नी ने चाकू घोपा और खुद ही थाने पहुंच गई
X
रोहतक(Rohtak) में एक मजदूर अपनी पत्नी और परिवार के साथ तेज कालोनी में रहता है। रात के समय वह अपनी पत्नी से बातचीत कर रहा था। इस दौरान उसने पत्नी को कहा कि वह दूसरी शादी करना चाहता है। इसके लिए उसने किसी महिला का नाम भी लिया। लेकिन पत्नी को यह बात रास नहीं आई। महिला ने चाकू उठाकर अपने पति की गर्दन पर दे मारा।

हरिभूमि न्यूज: रोहतक

पहली पत्नी होने के बावजूद एक बुजुुर्ग ने दूसरी शादी(Second marriage) करने का फैसला अपनी पत्नी को सुनाया तो पत्नी(wife) ने आपा खो दिया। पत्नी यह बर्दाश्त नहीं कर पाई और चाकू से अपने पति के गले पर वार कर दिया। इसके बाद महिला पुलिस(Female police) के पास जा पहुंची। घायल को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा हैै।

मामले के अनुसार, एक मजदूर अपनी पत्नी और परिवार के साथ तेज कालोनी में रहता है। रात के समय वह अपनी पत्नी से बातचीत कर रहा था। इस दौरान उसने पत्नी को कहा कि वह दूसरी शादी करना चाहता है। इसके लिए उसने किसी महिला का नाम भी लिया। लेकिन पत्नी को यह बात रास नहीं आई। महिला ने चाकू उठाकर अपने पति की गर्दन पर दे मारा। जिससे वह घायल हो गया। घायल को उसके बेटाें ने पीजीआई भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर सलारा मोहल्ला चौकी की टीम पीजीआई में पहुंची। लेकिन घायल ने बयान देेने से इनकार कर दिया। घटना के वक्त मकान में दो बेटे और एक बेटी भी थे। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। महिला ने पुलिस के समक्ष दूसरी शादी का जिक्र किया हैै।

शिकायत नहीं मिली

हालांकि अभी घायल व्यक्ति ने बयान नहीं दिए हैं। जांच में पता चला है कि वह दूसरी शादी करना चाहता है जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने उसके गले पर चाकू मार दिया। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाईकी जाएगी। -जरनैल सिंह, चौकी प्रभारी सलारा मोहल्ला

Tags

Next Story