नहीं थम रहा भ्रष्टाचार : वक्फ बोर्ड का कलेक्टर पटवारी और नगर निगम क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
भिवानी वक्फ बोर्ड रेंट कलेक्टर पटवारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस बारे में लोहारू निवासी रामफल ने विजिलेंस ऑफिस भिवानी में शिकायत दी थी कि वक्फ बोर्ड पटवारी नफीश अहमद ने चार दुकानों का नक्शा पास करवाने की एवज में उससे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी और 45 हजार रूपये में उनकी सहमति बनी थी। रामफल ने विजिलेंस को बताया कि पटवारी को रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपये दे चुका था। इसके बाद पटवारी लगातार बाकि बचे रुपये और देने का दबाव बना रहा था।
इस पर रामफल ने विजिलेंस अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद अधिकारियों के कहने पर पटवारी से बात की और रामफल ने पटवारी से बुधवार को 30 हजार रुपये देने को कहा। पटवारी ने रामफल महम रोड स्थित कार्यालय में बुलाया और उसे पहले से विजिलेंस ने रामफल को रंग लगे 500-500 रुपये के नोट दिए। रामफल ने कार्यालय पहुंचकर उक्त पटवारी को रंग लगे हुए नोट दिए और अधिकारियों ने मौके पर पटवारी को रंग लगे नोटों के साथ धर दबोचा । इस बारे में भिवानी विजिलेंस के इंचार्ज गुलवंत ने बताया कि वक्फ बोर्ड रेंट कलेक्टर पटवारी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
फरीदाबाद में नगर निगम क्लर्क गिरफ्तार
विजिलेंस ने नगर निगम फरीदाबाद में तैनात क्लर्क को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने नगर निगम फरीदाबाद की कराधान शाखा में तैनात कराधान लिपिक कन्हैया लाल को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी शिकायतकर्ता का संपत्ति कर 26 लाख रुपये से घटाकर 7 लाख रुपये करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। कराधान लिपिक द्वारा रिश्वत मांगने के बाद सेक्टर 32 फरीदाबाद निवासी शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और शिकायतकर्ता से पैसे लेते हुए आरोपी कर्मचारी को रंगे हाथ काबू कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS