डिप्रेशन की बीमारी के खिलाफ छेड़ी गई जंग, इन शहरों में रैंडम सर्वे शुरू

डिप्रेशन की बीमारी के खिलाफ छेड़ी गई जंग, इन शहरों में रैंडम सर्वे शुरू
X
सर्वे में एक स्ट्रक्चर्ड प्रश्नावली से महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, रोहतक, कुरुक्षेत्र जिलों से युवक-युवतियों में डिप्रेशन से संबंधित जानकारी हासिल की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

जुगनू क्लब ने डिप्रेशन बीमारी के खिलाफ डोंट-क्विट अभियान की शुरूआत गांव दौंगड़ा अहीर से की। बता दे कि जुगनू क्लब की ओर से डिप्रेशन बीमारी के खिलाफछेड़ी गई जंग की शुरूआत में एक रैंडम सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में एक स्ट्रक्चर्ड प्रश्नावली से महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, रोहतक, कुरुक्षेत्र जिलों से युवक-युवतियों में डिप्रेशन से संबंधित जानकारी हासिल की जाएगी। इसके बाद निर्धारित किए गए मानदंडों पर पांच गांवों को जुगनू क्लब दो वषोंर् के लिए अडॉप्ट करेगा। अडॉप्ट किए गए गांवों में डिप्रेशन के सभी मरीजों का मुफ्त इलाज व उसी गांव की युवतियों, महिलाओं को उनकी शारीरिक, मानसिक समस्याओं से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श महिला चिकित्सक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाया जाएगा। इस कार्य में डा. विजय भार्गव, डा. पूनम यादव सहयोग करेंगे।

मुहिम की कमान आस्था राव ने वर्चुअल माध्यम से यूएसए से ही संभाल रखी है। उन्होंने बताया कि विषय की असल व गहरी जानकारी के साथ किसी भी मुहिम को कामयाबी के मुकाम पर पहुंचाया जा सकता है। डिप्रेशन विषय पर बहुत ही कम जानकारी उपलब्ध है। इसलिए रिसर्च के पहले चरण में रैंडम सर्वे कर भौगोलिक स्तर पर प्रॉब्लम एरियाज को चिन्हित किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में चुने हुए गावँ व मोहल्लों को बहुआयामी व केस स्पेसिफिक डीप स्टडी कर विशेषज्ञों से समाधान व ईलाज सुझाया जाएगा। निजी जानकारियां गुप्त रखी जाएंगी व समाज हित में उपयोगी जानकारी मीडिया के माध्यम से सरकार व समाज को सार्वजनिक की जाएगी।

रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ के लगभग हर गांव में पहुंचने की कोशिश

मुहिम की कमान संभाल रही आस्था राव ने कहा कि जुगनू क्लब विद्यार्थियों के माध्यम से रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ के लगभग हर गांव में पहुंचने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने समाज से इस कार्य में हाथ बंटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले चरण में सैम्पल किसी से भी रेंडमली प्रश्नावली के जरिए भरवाया जाना है, इसलिए प्रश्नावली के रिसर्च व डेवलोपमेन्ट में हर आयु वर्ग, स्त्री-पुरुष, बुजुगोंर्, बच्चों को शामिल किया गया है। प्रश्न पत्र निर्माण व टेस्टिंग का कार्य दौंगड़ा अहीर की किरण यादव व उनके सहयोगियों ने किया। आस्था राव ने ऑनलाइन माध्यम से किरण यादव, बिजेंद्र, अरुण, स्पर्श, सरोज देवी, पूनम, विद्यावती, सुधि, कुसुम यादव, बिट्टू शर्मा आदि से बात कर प्रश्नावली भरवाने की प्रक्रिया को जांचा व कुछ परिवर्तनों के साथ 15 प्रश्नों को फाइनल किया। डोंट-क्विट लिखा जुगनू क्लब का कैलेंडर भी दर्शाया।

Tags

Next Story