Railway को चेतावनी : लोकल ट्रेनों को शुरू कराने के लिए पंचायतें हुई एकजुट, 6 मार्च को करेंगे रेलवे ट्रैक जाम

Railway को चेतावनी : लोकल ट्रेनों को शुरू कराने के लिए पंचायतें हुई एकजुट,  6 मार्च को करेंगे रेलवे ट्रैक जाम
X
ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों के नाम खुला पत्र लिखते हुए अल्टीमेटम देकर जल्द ही लोकल ट्रेनों को शुरू किए जाने की मांग की है।

हरिभूमि न्यूज. बराड़ा अंबाला)

अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर लोकल ट्रेनें शुरू न किए जाने से नाराज उपमंडल के अधीन आने वाले 10 गावों की पंचायतों ने रेलवे के खिलाफ रणनीति बना ली है। ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों के नाम खुला पत्र लिखते हुए अल्टीमेटम देकर जल्द ही लोकल ट्रेनों को शुरू किए जाने की मांग की है।

गांव तंदवाल, घेलड़ी, तंदवाली, चहलमाजरा, राउमाजरा, राजौली, सोहाता, उगाला, खानपुरा, सुभरी आदि गांवों के सरपंचों व मौजिज व्यक्तियों ने डीआरएम, तहसीलदार , एसएचओ , जीआरपी , रतन लाल कटारिया सांसद, अनिल विज मंत्री, प्रधान कार्यालय रेलवे बड़ौदा हाउस दिल्ली को खुला चेतावनी पत्र लिखते हुए आगाह किया है कि अगर जल्द ही अंबाला-सहारनपुर ट्रैक पर चलने वाली सभी लोकल ट्रेनों को नहीं चलाया गया तो 6 मार्च 2022 को गांव तंदवाल रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। पत्र में लिखा गया है कि रेलवे स्टेशन तंदवाल, केसरी, दुखेड़ी आदि स्टेशनों से आस-पास के कई गांवों से हर रोज लोग अपने काम और पढ़ाई के लिए अंबाला व यमुनानगर की ओर जाया करते थे। रेलवे हमेशा से ही इन सब वर्ग के लोगो की जीवन रेखा रही है। कोरोना ने इस वर्ग के लोगों को ही सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। पिछले लगभग 24 महीनो से ये लोग रेलवे की ओर से दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करते रहे है पर अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है । हर रोज लोगों को अपने काम पर जाने के लिए बाइक और निजी वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ता है।

अधिकतर गांवों में सरकारी परिवहन की कोई सुविधा नहीं है। लोगों को अपने गंतव्य तक ने आने-जाने के लिए हर महीने लगभग 4000 रूपए महीना खर्च करना पड़ रहा है। जिससे कम वेतन वाले लोगों की आय पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना के कारण पहले ही लोगों की आमदनी के साधन और काम दोनों ही समाप्त हो गए हैं । हर रोज सडक़ मार्ग से आने-जाने के कारण लोग सडक़ दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं । यात्रियों की माने तो उन्होंने पहले भी रेलवे को ट्रेनें शुरू करने के लिए लिखित पत्र भेजा था।जिसके पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

उल्लेखनीय है कि सहारनपुर से अम्बाला के बीच कुछ स्पेशल ट्रेनें चल रही है जो केवल जगाधरी व बराड़ा स्टेशन पर रूक रही है। यात्रियों ने रेलवे को ट्रेन संख्या 64501, 64511, 54541, 54539, 64513, 64561, 64562, 54304, 64502, 04532, 54540, 54542, 64512, 64504 आदि ट्रेनें शुरू करने की मांग की है और ट्रेन के नाम से स्पेशल / एक्सप्रेस का टैग हटाने को कहा है। बता दें कि इससे पहले भी दैनिक यात्री कई बार रेलवे के अधिकारियों से ट्रेनों के चलने की गुहार लगा चुके है।

Tags

Next Story