व्यापारियों और दुकानदारों की चेतावनी : जलभराव से हुए नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो चुनावों में भाजपा का करेंगे बहिष्कार

भूना। व्यापारियों एवं दुकानदारों ने गत वर्ष सितंबर माह में भूना की अनाज मंडी में बाढ़ के पानी से हुए करोड़ों रुपये के नुकसान का एक पैसा भी मुआवजा नहीं मिलने पर रविवार को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने फैसला लिया है कि अगर बाढ़ के पानी से हुए नुकसान की व्यापारियों एवं दुकानदारों की भरपाई नहीं की गई तो आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा का बहिष्कार करेंगे।
व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान एवं पेस्टिसाइड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कैलाश बंसल ने बताया कि 25 सितंबर 2022 को भूना क्षेत्र में तेज बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। अनाज मंडी भूना में पांच फुट से अधिक जलभराव होने के कारण व्यापारियों एवं दुकानदारों का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया था, जिनमें खाद, बीज, दवाइयां, खल-बिनौला, चीनी गुड, कपड़ा, पंसारी का सामान तथा किरयाणा की दुकानों में पूरा का पूरा सामान पानी से बर्बाद हो गया था। अनाज मंडी में लगातार 15 दिनों तक व्यापारियों एवं दुकानदारों को किश्तियों का सहारा लेना पड़ा था। जलभराव के उपरोक्त मंजर को याद करके आज भी उनकी रूह कांप पड़ती है। व्यापारी नेता रमेश कुमार गर्ग ने आरोप लगाया है कि सरकार व्यापारियों एवं दुकानदारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, क्योंकि नगर पालिका के अधीन एरिया में बाढ़ प्रभावित लोगों का मुआवजा 15 करोड़ रुपये वितरित हो चुका है, मगर मार्केट कमेटी के अंतर्गत व्यापारियों एवं दुकानदारों को आज तक मुआवजे के रूप में एक पैसा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकार अनाजमंडी के व्यापारियों एवं दुकानदारों की अनदेखी करके आगामी चुनावों में इसका खामियाजा भुगतेगी। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मुआवजा नहीं मिला तो व्यापारी एवं दुकानदार जल्द ही सरकार के खिलाफ बड़ा फैसला लेंगे।
गर्ग ने बताया कि मार्केट कमेटी की गठित टीम के अधिकारियों ने जलभराव के दौरान मौके पर पहुंचकर दुकान-दुकान एवं गोदामों में निरीक्षण किया था। उस दौरान व्यापारियों व दुकानदारों का अनुमानित नुकसान रिपोर्ट में सवा चार करोड़ रुपये होना पाया गया था। उपरोक्त रिपोर्ट डीसी फतेहाबाद के माध्यम से सरकार को भेजी गई थी, जबकि नगर पालिका के माध्यम से 15 करोड रुपये अनुमानित नुकसान दिखाया गया था। सरकार ने नगर पालिका की सूची में शामिल लोगों को मुआवजा 15 करोड रुपये वितरित कर दिए है, मगर अनाज मंडी की मार्केट कमेटी द्वारा बनाई गई रिपोर्ट पर आज भी व्यापारी एवं दुकानदार मुआवजा राशि आने के लिए इंतजार कर रहे हैं। व्यापारियों एवं दुकानदारों ने कहा कि 25 सितंबर को पूरा एक साल बीत जाएगा, इसलिए सरकार व्यापारियों एवं दुकानदारों की अनुमानित नुकसान रिपोर्ट पर तुरंत संज्ञान लेकर मुआवजा राशि का वितरित करके राहत प्रदान करें। इस अवसर पर सुशील कुमार सिंगला, पवन कुमार गोयल, प्रवीण तायल, चंद मेहंदीरता, गुरनाम कंबोज, संजय गर्ग, पवन गोयल, तरसेम पंजाबी, धर्मवीर सिंगला, जगदीश सिंगला, सुनील शर्मा, हरिओम गोयल, शिव कुमार सिंगला, जगदीश मक्कड़, राजकुमार सिंगला, विजेंद्र बंसल, महाबीर गोयल, रमेश कुमार, पवन नाढोड़ी आदि कई बाढ़ ग्रस्त व्यापारी एवं दुकानदार मौजूद थे।
मार्केट कमेटी के सचिव ईश्वर सिंह ढाका ने बताया कि गत वर्ष अनाज मंडी में बाढ़ग्रस्त व्यापारियों एवं दुकानदारों का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गठित टीम ने मौके पर जाकर अनुमानित नुकसान की रिपोर्ट बनाई थी। इसमें करीब सवा चार करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से नुकसान होना पाया गया था। उपरोक्त रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में भेजी गई थी। अनाज मंडी में बाढ़ग्रस्त व्यापारियों एवं दुकानदारों को अभी मुआवजा नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने अनुमानित नुकसान रिपोर्ट उन्हीं दिनों में अधिकारियों के पास भेज दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS