दिल्ली से हिसार 30 लाख की हेरोइन बेचने के लिए ला रहे थे, सीआईए के हत्थे चढ़े

हिसार : सीआईए टीम ने नशा तस्करों (drug smugglers) पर कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख रुपये की हेरोइन के साथ कार सवार दो व्यक्तिओं को काबू किया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि करीब 240 करीब हेरोइन वे दिल्ली से किसी नाइजीरियन नागरिक से लेकर आए थे।
सीआईए के निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली की कार सवार दो व्यक्ति नशीला पदार्थ दिल्ली से लेकर हिसार में बेचने आ रहे है। टीम ने पटेल नगर रेलवे अंडर पास पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहे कार सवार दो व्यक्तिों को काबू किया। चालक को गाड़ी से नीचे उतार नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम शिव नगर मिलगेट निवासी तिलकराज और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम माल कॉलोनी हिसार निवासी अमित बताया। तलाशी लेने पर गाड़ी हेरोइन बरामद हुआ। इसका वजन करने पर कुल 239 ग्राम 99 मिलीग्राम हुआ। इसकी मार्केट कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। हेरोइन व वेगनार गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस ने तिलकराज और अमित के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे दोनों गांव पीरावाली हाल फतेहाबाद निवासी परविंद्र उर्फ सिंकू के साथ मिल पैसे इकट्ठे कर हेरोइन बेचने का काम करते हैं। यह हेरोइन नंदा अस्पताल छतरपुर, दिल्ली से परविंद्र उर्फ सिंकू के नाइजीरियन दोस्त से लेकर आए हैं। जिसका नाम उन्हें नहीं पता। आरोपितों से गहनता से पूछताछ जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS