चाबी हमें दो... सरकारी गोदाम से सरसों ले जाकर ऊंचे दाम में व्यापारियों को बेचनी है, मना करने पर चौकीदार को पीटा

चाबी हमें दो... सरकारी गोदाम से सरसों ले जाकर ऊंचे दाम में व्यापारियों को बेचनी है, मना करने पर चौकीदार को पीटा
X
महेंद्रगढ़ में हरियाणा स्टेट वेयर हाउस में कार्यरत चौकीदार से आधी रात सरसों से भरे गोदाम की चाबी ठेकेदार व उसके कारिंदों ने मांगी। ठेकेदार के इन कारिंदों का कहना था कि चाबी हमें दो, यहां से सरसों ले जाकर ऊंचे दामों में व्यापारियों को बेचनी है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

महेंद्रगढ़ में हरियाणा स्टेट वेयर हाउस में कार्यरत चौकीदार से आधी रात सरसों से भरे गोदाम की चाबी ठेकेदार व उसके कारिंदों ने मांगी। ठेकेदार के इन कारिंदों का कहना था कि चाबी हमें दो, यहां से सरसों ले जाकर ऊंचे दामों में व्यापारियों को बेचनी है। मना करने पर चौकीदार को पीटा गया। पीड़ित की शिकायत पर ठेकेदार संजय व उनके कारिंदे बंटी व कुलबीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 332, 34, 353, 379 बी, 506 के तहत केस दर्ज किया है।

हरियाणा स्टेट वेयर हाउस महेंद्रगढ़ में डीसी रेट पर कार्यरत चौकीदार बलजीत ने शिकायत में बताया कि रविवार की रात वह ड्यूटी पर था। करीब 12 बजे हमारे वेयर हाउस में मौसम व फसल की खरीद को देखते हुए रिपेयर का काम चल रहा है और लेबर एक खाली गोदाम में रूकी हुई थी। बाकी गोदामों में गेहूं, सरसों व खाली बारदाना भरा हुआ था। लेबर के ठेकेदार संजय कैथल ने उससे गोदामों की चाबी मांगी। चाबी देने से मना करते हुए उसे कहा कि सरकारी गोदामों में सरकार का माल भरा हुआ है। चाबी नहीं दे सकता। शिकायत में आरोप है कि फिर संजय ठेकेदार ने आवाज लगाकर अपनी लेबर को बुलाया।

उस समय बंटी वासी शामली यूपी व कुलबीर वासी सोजनी शामली आए। उन्होंने कहा कि गोदामों की चाबी दे दो। हमने यहां से सरसों ले लाकर ऊंचे दामों में व्यापारियों को बेचनी है। इस बात का विरोध किया तो ठेकेदार संजय ने हाथ से चाबी छिन ली और जेब से करीब 630 रुपये भी छिन लिए गए। ठेकेदार संजय व उसके दोनों साथियों ने मारपीट की। यह भांपकर शोर मचाया तो तीनों मौके से भाग गए। जाते वक्त धमकी देने लगे अगर पुलिस को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। इस घटनाक्रम के बाद डायल 112 पर कॉल कर मामले की सूचना दी और वह उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गया।

Tags

Next Story