संदिग्ध हालत में चौकीदार की मौत, किसान भवन में पड़ा मिला शव

संदिग्ध हालत में चौकीदार की मौत, किसान भवन में पड़ा मिला शव
X
युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के माथे पर चोट के निशान है।

घरौंडा । नई अनाज मंडी स्थित किसान भवन में एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक पिछले करीब डेढ़ वर्ष से समीप लगते एक बैंक्वेट हॉल में चौकीदार की नौकरी करता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है। रेलवे फाटक पार वार्ड नंबर 2 निवासी ब्रह्मपाल (30) पिछले करीब डेढ़ वर्ष नई अनाज मंडी स्थित बैंक्वेट हॉल में चौकीदार का कार्य किया करता था और दिन-रात बैंक्वेट हॉल में ही रहता था।

बैंक्वेट हॉल के सुपरवाइजर बंटी नागरथ के अनुसार ब्रह्मपाल पिछले चार-पांच दिनों से बुखार से पीड़ित था और उसकी दवाई दिलाई जा रही थी कल देर शाम से ही वह पूरी तरह से बेचैन था। और पूरी रात सोया भी नहीं था। बैंक्वेट हॉल के अन्य चौकीदार ने रात को 12:00 बजे उसे फोन करके यह कहा था कि ब्रह्मपाल पूरी तरह से बेचैन है। और इधर- उधर दौड़ रहा है वह सो नहीं पा रहा है। सूचना मिलते ही बंटी नागरथ बैंक्वेट हॉल में पहुंच गया और उन्होंने ब्रह्मपाल को समझा-बुझाकर अन्य चौकीदारों के साथ सुला दिया। सुबह करीब 6:00 बजे अन्य चौकीदारों ने उठकर देखा कि ब्रह्मपाल मौके पर नहीं है और उन्होंने इधर-उधर उसकी छानबीन की तो पाया कि साथ लगते किसान भवन में ब्रह्मपाल की डेड बॉडी पड़ी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ब्रह्मपाल के माथे पर चोट के निशान है। बैंक्वेट हॉल में लगी सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि ब्रह्मपाल करीब 1:30 बजे रात्रि को बैंक्वेट हॉल की तीसरी मंजिल पर चढ़ रहा है। और उसके बाद उसे नीचे उतरते हुए नहीं देखा आशंका जताई जा रही है कि ब्रह्मपाल ने ऊपर से ही छलांग लगा दी। लेकिन मृतक ब्रह्मपाल के परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

किसान भवन में एक युवक की डेड बॉडी मिली है। युवक की पहचान ब्रह्मपाल घरौंडा के रूप में ही है जो पिछले करीब डेढ़ वर्ष के मंडी में वेंकट हाल में चौकीदार का काम करता था। युवक के सिर पर चोट के निशान हैं शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है - जांच अधिकारी नवीन कुमार

Tags

Next Story