दिवाली पर मार्केट में आया पानी से जलने वाला दीया, नहीं पड़ेगी तेल और बाती की जरूरत, जानें कैसे करता है काम

Diwali 2022 : दीपावली पर जहां लोगों द्वारा मोमबत्ती, बल्बों की लड़ियां व दीये जलाकर अपने घरों को जगमग किया जाता रहा है वहीं अबकी बार लोग पानी डालकर दीये भी जला पाएंगे। जी हां पानी से जलने वाले दीये भी मार्केट में पहुंच चुके हैं। यह दीया इलेक्ट्रोनिक है, जो इसमें पानी डालते ही जग जाता है, ऐसे में दीये जलाने के लिए तेल और बाती की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा भी आकर्षक रंगों व छोटे-बडे़ आकारों में बल्ब व लड़ियों सहित अनेक प्रकार के आइटम बाजार में मौजूद हैं। लाइटिंग आइटमों की दुकान पर मिल रहा यह सामान लोगों को पसंद आ रहा है।
कैसे काम करता है पानी वाला दीया
लाइटिंग का सामान बेचने वाले दुकानदार रविंद्र ने बताया कि इस दीये में नीचे बैटरी लगाई गई है। दीये में तेल डालने वाली जगह खाली छोड़ी गई है। यहां बैटरी के प्लस व माइनस के तारों के कनेक्शनों को खुला रखा गया है। दीये की लौ के स्थान पर छोटे बल्ब का इस्तेमाल किया गया है। जब दीये में तेल डालने वाले स्थान पर पानी डाला जाता है तो पानी बिजली का सुचालक होने के चलते उन कनेक्शनों का करंट दौड़ने लगता है और दीये के सिरे पर लगा बल्ब जल उठता है। देखने वालों को यही अहसास होता है कि दीया पानी डालने के कारण ही जल रहा है।
दीपावली पर्व पर कमाई को लेकर एक दिन घटा
दिवाली को लेकर सभी शहरों के बाजार दुल्हन की तरह सज गए हैं। इस बार दीपावली पर्व को लेकर दुकानदारों की कमाई का एक दिन घट गया है। हर वर्ष छोटी और बड़ी दीपावली अलग-अलग मनाई जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस वर्ष दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर को जहां विशेष संयोग में मनाया जाएगा। वहीं इसी दिन ही छोटी दीपावली भी मनाई जाएगी। अबकी बार नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक साथ मनाई जाएगी। वैसे तो दीपोत्सव का ये पर्व पूरे पांच दिनों तक चलता है। दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, उसके बाद छोटी दिवाली और फिर अगले दिन बड़ी दिवाली मनाई जाती है लेकिन इस बार धनतेरस के अलगे ही दिन बड़ी दिवाली पड़ रही है। इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर को है। इसके बाद छोटी और बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को एक साथ मनाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS