गांव जुआं में पानी विवाद का मामला : अनशन पर बैठे किसानों को उपायुक्त ने जूस पिलाकर धरना कराया समाप्त, कमेटी का गठन

गांव जुआं में पानी विवाद का मामला : अनशन पर बैठे किसानों को उपायुक्त ने जूस पिलाकर धरना कराया समाप्त, कमेटी का गठन
X
उपायुक्त ललित सिवाच ने जुआं गांव में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान की ओर मजबूत कदम बढ़ाये हैं, जिसका ग्रामीणों ने भी खुले दिल से स्वागत किया।

सोनीपत। गांव जुआं में बरसाती पानी का स्थाई समाधान करवाने को लेकर चल रहा धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। जिला उपयाुक्त ने खेतों में भरे पानी को मौके पर जाकर देखा। प्रशासनिक अमले के साथ गांव में पहुंचकर एक-एक पहलू की जांच करके ग्रामीणों को स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जिला उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) अंकिता चौधरी के हाथों अनशनरत किसानों को जूस पिलवाकर अनशन समाप्त करवाया।

उपायुक्त ललित सिवाच ने जुआं गांव में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान की ओर मजबूत कदम बढ़ाये हैं, जिसका ग्रामीणों ने भी खुले दिल से स्वागत किया। इसके लिए उन्होंने एक कमेटी का गठन किया, जिसकी कमान चेयरपर्सन के रूप में अंकिता चौधरी को सौंपी। कमेटी में सिंचाई विभाग के एसई आरके भोडवाल, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एक्सईएन प्रशांत कौशिक व पंकज गौड़ सहित गांव के कानूनगो व पटवारी को शामिल किया गया। उपायुक्त के निर्देश पर गठित कमेटी ने स्थाई समाधान की दिशा मेंं हर प्रकार की संभावनाओं को तलाशने का प्रयास किया, जिसमें सफलता मिली।

कमेटी ने उपायुक्त के निदेर्शानुसार गंभीरता से पड़ताल की। पुराने रिकॉर्ड की पूर्ण जांच की गई। पूरी जांच-पड़ताल के बाद कमेटी ने समाधान सुझाये। उपायुक्त ने अपने कार्यालय में धरनारत किसानों के प्रतिनिधिमंडल से भी विशेष रूप से बातचीत करते हुए स्थाई समाधान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की इच्छानुसार समाधान की ओर आगे बढ़ रहे है। हर बात का ध्यान रखा गया है। ग्रामीणों को जलभराव से अस्थाई नहीं बल्कि स्थाई समाधान मिलेगा। इसके लिए जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा। बैठक लेने के बाद उपायुक्त सिवाच गठित कमेटी सदस्यों व प्रतिनिधिमंडल के साथ धरनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने अनशन पर बैठे नगेंद्र तथा अतर सिंह और धर्मबीर को स्वयं तथा कमेटी की चेयरपर्सन एडीसी अंकिता चौधरी से जूस पिलवाकर अनशन को समाप्त करवाया। अनशनकारियों ने खुशी-खुशी अनशन समाप्त करते हुए उपायुक्त का धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने भी हर्षोल्लास के साथ धरना उठाते हुए उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए उनके समर्थन में नारे लगाये।

Tags

Next Story