बूंदाबांदी ने नहरों में जान डाली, मांग के अनुरुप पहुंचा सुंदर ग्रुप की नहरों में पानी, किसानों के खिले चेहरे

बूंदाबांदी ने नहरों में जान डाली, मांग के अनुरुप पहुंचा सुंदर ग्रुप की नहरों में पानी, किसानों के खिले चेहरे
X
फिलहाल सुंदर ग्रुप की नहरों में 22 सौ क्यूसेक पानी बह रहा है। साथ ही पिछले तीन दिनों से बंद मिताथल फीडर में भी गुरुवार को पानी छोड़ा गया है। नहरों में पूरा पानी पहुंचने के बाद सिंचाई विभाग व किसानों ने भी राहत की सांस ली।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

बुधवार व गुरुवार को हुई बारिश फसलों व नहरों के लिए संजीवनी साबित हुई। भले ही हलकी बारिश हुई हो, लेकिन यमुना का जलस्तर अपडेट कर गई। जिसकी वजह से सुंदर ग्रुप की नहरों में मांग के अनुरूप पानी पहुंच गया। फिलहाल सुंदर ग्रुप की नहरों में 22 सौ क्यूसेक पानी बह रहा है। साथ ही पिछले तीन दिनों से बंद मिताथल फीडर में भी गुरुवार को पानी छोड़ा गया है। नहरों में पूरा पानी पहुंचने के बाद सिंचाई विभाग व किसानों ने भी राहत की सांस ली।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत में यमुना का जलस्तर गिरने की वजह से सुंदर ग्रुप की नहरों में 22 सौ क्यूसेक पानी छोड़े जाने की मांग के बाद नहरों में केवल साढे आठ सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। पानी की कमी के चलते सिंचाई विभाग ने मिताथल फीडर को बंद कर दिया था और केवल सुंदर डिस्ट्रीब्यूटरी व जुई फीडर में पानी चलाया था। जिसके चलते मिताथल फीडर पर किसानों के खेत व पब्लिक हेल्थ विभाग के जलघर खाली रह गए थे।

बुधवार को अचानक प्रदेश में हलके स्तर की बारिश हुई। पहाड़ी इलाकों में भी बारिश होने की वजह से यमुना के जलस्तर में कुछ हद तक बढौतरी हुई है। पानी बढने के बाद सिंचाई विभाग ने सुंदर ग्रुप की नहरों में पूरा पानी छोड़ दिया है। फिलहाल मोहला हैड पर सुंदर ग्रुप की नहरों में 22 सौ क्यूसेक पानी बह रहा है। पूरा पानी मिलने के बाद सिंचाई विभाग ने राहत की संास ली। चूंकि पूरा पानी मिलने के बाद अब प्रत्येक नहर व माइनर के टेल पर पूरा पानी पहुंच जाएगा। किसानों के खेतों की सिंचाई हो सकेगी।

Tags

Next Story