कैथल : हैफेड के गोदाम में गेहूं की बाेरियों पर पानी का छिड़काव, जांच टीम को देख भागे कर्मचारी

हरिभूमि न्यूज.कैथल
प्यौदा रोड स्थित हैफेड के गोदाम में गेहूं की बारियों पर पानी का छिड़काव करने का मामला सामने आया है। गेहूं पर पानी का छिड़काव क्यों किया जा रहा था, यह जांच का विषय है। इससे पहले भी कई बार ऐसी शिकायतें मिल चुकी है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्मचारी कहीं न कहीं घोटाला कर रहे हैं। गोदाम के कर्मचारी अधिकारी गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव करके गरीबों का निवाला छिनने का काम कर रहे हैं। जब इसकी सूचना गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव करने की सूचना डीसी कैथल संगीता तेतरवाल ने को मिली तो उन्होंने एचसीएस अमित कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया। हैफेड के कर्मचारियों द्वारा गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव करना सीधा संकेत देता है कि कर्मचारियों ने कहीं न कहीं घोटाला किया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कर्मचारियों ने बोरियों से गेहूं चुराकर बेच दिया। बोरियों को वजन कम हुआ तो उनको पानी से भिगोकर उनका वजन पूरा किया जा रहा था। जो मौके पर पकड़े गए है।
गेहूं पर पानी डालते हुए मौके पर पकड़े कर्मचारी
जब इस टीम ने पुलिस को साथ लेकर रेड की गई तो प्रशासन को दी गई सूचना सही पाएगी और मौके पर वहां के कर्मचारी गेहूं पर पानी डालते हुए पकड़े गए। टीम को देखकर गेहूं पर पानी डाल रहे कर्मचारी तो भाग गए, लेकिन छापेमारी के दौरान टीम को गेहूं भिगोने के सारे सबूत मौके पर मिल गए। मौके पर लगभग 15 हजार गेहूं के कट्टों पर पानी का छिड़काव किया गया था, फूड इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि यह पूरा माल राजस्थान के डिपो में भेजा जा रहा था जिसका उठाना अभी चल रहा था।
राजस्थान में सप्लाई होता था गोदाम का माल
इसके बाद अमित कुमार व टीम ने अच्छे से मौके का मुआयना किया और स्थिति से आला अधिकारियों को अवगत करवाते हुए सिविल लाइन थाने में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दी गई। हैफेड के इस गोदाम का माल राजस्थान के डिपो होल्डर को सप्लाई होता था और अब टेक्निकल टीम सहित सभी ने गोदाम के जिम्मेवारी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कैथल के सिविल लाइन थाने में शिकायत दे दी है जिस पर अब आरोपी कर्मचारी व अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
एचसीएस अमित कुमार ने बताया कि डीसी संगीता तेतरवाल को शिकायत मिली थी कि वहां पर गेहूं के स्टैकों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। उनके निर्देश पर वह गोदाम में पहुंचे, यहां पर देखा कि पानी के पाइप के जरिए गेहूं के स्टैक पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था। इसका टेक्निकल टीम द्वारा निरीक्षण करवाया गया। इसक अंदाजे के अनुसार लगभग 15 हजार कट्टे स्टैक में हैं। इसके अनुसार जो भी कार्रवाही बनती है वह की जाएगी। यह गेहूं राजस्थान में डिपू होल्डर के पास जाना था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS