वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना आफत, गंगानगर की 200 एकड़ में खड़ी फसलें डूबी

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना आफत, गंगानगर की 200 एकड़ में खड़ी फसलें डूबी
X
इस प्लांट से पिछले कुछ सप्ताह से लगातार पानी खेतों की ओर बह रहा है। जिस वजह से यहां करीब 200 एकड़ में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं। कपास व बाजरा सहित विभिन्न प्रकार की ज्यादातर फसलें पानी में डूब जाने से बर्बाद हो गई हैं।

हरिभूमि न्यूज :महम

महम शहर का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गंगानगर गांव के किसानों के लिए आफत बन गया है। गंगानगर गांव के पास भराण रोड पर महम शहर का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट से पिछले कुछ सप्ताह से लगातार पानी खेतों की ओर बह रहा है। जिस वजह से यहां करीब 200 एकड़ में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं। कपास व बाजरा सहित विभिन्न प्रकार की ज्यादातर फसलें पानी में डूब जाने से बर्बाद हो गई हैं। गंगानगरवासी नरेंद्र अहलावत, जयपाल, विजय कुमार, सत्यवान, ओमबीर व तिलकराज ने बताया कि गांव के काफी किसान एसडीएम ऑफिस महम में भी शिकायत कर चुके हैं।

संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की जा रही है लेकिन मलशोधक संयंत्र से पानी के बहाव को रोका नहीं जा सकता है। पिछले सप्ताह केवल 50 एकड़ में खड़ी फसलें प्रभावित हुई थी। अब यह आंकड़ा 200 एकड़ के पार हो गया है। किसानों ने खराब हुई फसल का मुआवजा देने और पानी को रोकने की मांग की है।

Tags

Next Story