Weather Update : हरियाणा में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश, अलर्ट जारी

Weather Update : हरियाणा में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश, अलर्ट जारी
X
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 72 घंटे में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

Haribhoomi News : अरब सागर में बने अति सीवियर साइक्लोन ताउते (चक्रवाती तूफान) व संभावित पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते हरियाणा में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलोें में बुधवार सुबह से ही बारिश के साथ और ठंडी हवाएं चल रही है। प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 72 घंटे में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

हकृवि कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की भी संभावना है। इस वेदर सिस्टम का प्रभाव 21 मई तक रहने की संभावना है व 21 मई को भी राज्य में कुछ एक स्थानों पर हवायों व गरज चमक के साथ हल्की बारिश संभावित है।

वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा हम साइक्लोन एडवाइजरी जारी करने जा रहे है कि उसका प्रभाव हरियाणा की तरफ भी बढ़ रहा है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 50 किलोमीटर प्रति घण्टे के हिसाब से हवाएं हरियाणा के अलग अलग इलाकों में चल सकती है इसलिए लोगों से अपील है 48 घण्टे घरों में ही सुरक्षित रहे।

Tags

Next Story