Weather Update : हरियाणा में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश, अलर्ट जारी

Haribhoomi News : अरब सागर में बने अति सीवियर साइक्लोन ताउते (चक्रवाती तूफान) व संभावित पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते हरियाणा में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलोें में बुधवार सुबह से ही बारिश के साथ और ठंडी हवाएं चल रही है। प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 72 घंटे में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
हकृवि कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की भी संभावना है। इस वेदर सिस्टम का प्रभाव 21 मई तक रहने की संभावना है व 21 मई को भी राज्य में कुछ एक स्थानों पर हवायों व गरज चमक के साथ हल्की बारिश संभावित है।
19-05-2021; 1300 IST; Light to moderate intensity rain and gusty winds with speed of 30-40 Km/h would continue to occur over and adjoining areas of entire Delhi & NCR (Badurgarh, Gurugram, Faridabad, Ballabhgarh, Noida) Panipat, Karnal, Kaithal, Kurukshetra,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2021
वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा हम साइक्लोन एडवाइजरी जारी करने जा रहे है कि उसका प्रभाव हरियाणा की तरफ भी बढ़ रहा है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 50 किलोमीटर प्रति घण्टे के हिसाब से हवाएं हरियाणा के अलग अलग इलाकों में चल सकती है इसलिए लोगों से अपील है 48 घण्टे घरों में ही सुरक्षित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS