Weather Forecast : बारिश और अंधड़ के बाद हरियाणा और NCR-दिल्ली में फिर बढ़ेगी गर्मी, पढ़ें मौसम अपडेट

Weather Forecast : बारिश और अंधड़ के बाद हरियाणा और NCR-दिल्ली में फिर बढ़ेगी गर्मी, पढ़ें मौसम अपडेट
X
एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 28 अप्रैल को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश करने वाला है जिसकी वजह से फिर से मौसम गतिशील और परिवर्तनशील होने की संभावना बन रही है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर के कारण सोमवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। अंधड़ के कारण हरियाणा में अनेक स्थानों पर पेड़ों के गिरने और दर्जनों स्थानों पर आग लगने और आगजनी की घटनाएं नजर में आईं, जिनमें जाखल, रतिया, टोहाना, नरवाना, वैयानपूर सोनीपत, वालु और किठाना कैथल, विठमाडा हिसार , इन स्थानों पर खेतों में फसलों और फसलों के अवशेषों में आगजनी की घटनाएं हुई जबकि फरीदाबाद, गुड़गांव, मानेसर और बल्लभगढ़ में शहरी क्षेत्रों में झुग्गियों और उद्योग अवशेष और गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं हुई जिसकी वजह से धन व जान और माल की क्षति हुई।

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40.0 से 43.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। बुधवार से ही एक बार फिर आमजन को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जूझना पड़ेगा। बुधवार से पवनों की दिशा फिर से पश्चिमी हो जाएगी और बलुचिस्तान व थार मरुस्थल की गर्म पश्चिमी हवाओं का प्रभाव हरियाणा व एनसीआर दिल्ली पर हो जाएगा।

इस कारण आग उगलती गर्मी लोगों को परेशान करेगी और बीच-बीच में आंधी अंधड़ चलने की संभावना बन रही है। आमजन को आफ़त वाली गर्मी से जूझना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। सप्ताहांत तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 45.0/47.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 28 अप्रैल को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश करने वाला है जिसकी वजह से फिर से मौसम गतिशील और परिवर्तनशील होने की संभावना बन रही है।

Tags

Next Story