मौसम की मार : वर्ष 2021 की अपेक्षा इस बार मंडियों में 45 प्रतिशत तक कम पहुंचा गेहूं

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
जिले की 23 अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों में इस सीजन 3 लाख 23 हजार 415 एमटी गेहूं पहुंची है। पिछले साल जिले की मंडियों में 6 लाख 7 हजार एमटी गेहूं पहुंचा था। पिछले साल के मुकाबले इस बार सरकारी खरीद 2 लाख 83 हजार 585 एमटी कम हो सकी है। इस प्रकार अबकी बार मंडिया में 45 प्रतिशत तक कम गेहूं पहुंचा है। इस बार गेहूं का सीजन भी चंद दिनों में निपट गया।
गौरतलब है कि जिला भर में एक लाख 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई की गई थी। जिला में 23 अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद की गई। गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू की गई थी। अप्रैल के शुरुआत में गेहूं की फसल में नमी के चलते सात अप्रैल के बाद ही फसल कटाई के काम में तेजी आई थी। इसके साथ अनाज मंडियों में आवक बढ़ी और खरीद में भी तेजी आई। मौसम की मार के चलते इस बार गेहूं का उत्पादन कम हुआ। इससे किसानों को प्रति एकड़ 10 से 20 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा और कटाई का सीजन भी जल्द संपन्न हो गया। किसान राजू ने बताया उत्पादन घटने से किसान को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
अभी तक 3 लाख 23 हजार 415 एमटी की खरीद
जिला भर की मंडियों से खरीद एजेंसियों और निजी कंपनियों की ओर से अभी तक 3 लाख 23 हजार 415 एमटी की खरीद की गई है। इनमें 99 प्रतिशत तक उठान कार्य पूरा हो चुका है। अभी तक लगभग 2500 टन गेहूं का उठान बकाया है। थानेसर की नई अनाज मंडी के आढ़तियों का कहना है कि गत वर्ष के मुकाबले इस बार गेहूं का उत्पादन 40 प्रतिशत तक कम है। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान को घाटा होने पर आढ़तियों को भी अपनी रकम के डूबने का खतरा है।
किस एजेंसी ने कितनी खरीदी गेहूं
> जिला में अब तक लगभग 62 हजार किसानों से 3 लाख 23 हजार 415 एमटी की खरीद की गई है। इनमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 1 लाख 77 हजार एमटी,
> हैफेड द्वारा 1 लाख 31 हजार एमटी, एफसीआई द्वारा 3000 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 11000 एमटी व ट्रेडर्स ने 5500 एमटी गेहूं की खरीद की गई है।
भाकियू ने की बोनस की मांग
भाकियू के जिला प्रवक्ता प्रिंस वडैच ने कहा कि इस बार मौसम की वजह से तो कही आगजनी की वजह से किसानांे की फसल बर्बाद हुई है। उन्होंने गेहूं पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग की है। इस बार औसतन निकासी प्रति एकड़ बहुत ही कम हुई केवल 10-15 क्विंटल तक जोकि पिछले वर्षों के उत्पादन से 40 से 50 फीसदी कम है।
किसानों के खाते में 643 करोड़ रुपये भेजे : केके गोयल
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक केके गोयल ने बताया कि अब तक खरीदी गई गेहूं की फसल का 643 करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधा भेज दिया गया है। सरकारी एजेंसियां 15 मई तक किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदेगी। इस सीजन काफी कम गेहूं हैं। पिछले साल 6 लाख 7 हजार एमटी गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी, लेकिन इस बार अब तक 3 लाख 23 हजार 415 एमटी गेहूं खरीदी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS