Weather Update : हरियाणा में मौसम रहेगा 19 अगस्त तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम, तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना, जानें- आगे के मौसम का हाल

Weather Update : मानसून टर्फ की अक्षय रेखा अब सामान्य स्थिति से दक्षिण की और जाने से हरियाणा में 19 अगस्त तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच-बीच में बादलवाई तथा हवाएं चलने की संभावना है परंतु इस दौरान अरब सागर से नमी वाली हवाओं के प्रभाव से राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी है। इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया हरियाणा एनसीआर दिल्ली के उत्तरी जिलों पूर्वी और दक्षिणी साथ ही साथ केंद्रीय और पश्चिमी जिलों पर मौसम प्रणालीयों के प्रभाव से बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया है ।वर्तमान परिदृश्य में तटीय प. बंगाल और समीपवर्ती उत्तरी ओडीशा के पास अतिनिम्न दाब क्षेत्र बालासोर से 70 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में सक्रिय है, जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की और गतिमानता रहने की संभावना बनी हुई है। वहीं उत्तरी अरब सागर में सक्रिय डिप्रेशन दुर्बल होकर निम्न दाब क्षेत्र के रूप में अवस्थित है। जबकि मानसून ट्रफ रेखा गंगानगर- रोहतक से लेकर बांदा- सीधी और अम्बिकापुर होते हुए बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन की और फैली हुई है। साथ ही साथ पश्चिम- मध्य अरब सागर से लेकर मध्य पाकिस्तान तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है और दक्षिणी गुजरात से महाराष्ट्र तट तक अपतटीय ट्रफ (Off-shore Trough) सक्रिय है।
बंगाल की खाड़ी में बना अति निम्न दबाव क्षेत्र रविवार को अवदाब ( डिप्रेशन)में बदल गया। खाड़ी में बंगाल के दीघा और उत्तरी उड़ीसा के पास बनी यह मौसम प्रणाली तेजी से पश्चिम- उत्तर- पश्चिम की और आगे बढ़ कर छत्तीसगढ़ की और आ रही है। 16 अगस्त तक तो यह उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा तक पहुंच जाएगा। जिसकी वजह से हरियाणा के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों और एनसीआर दिल्ली पर इस मौसमी प्रणाली का आंशिक प्रभाव 16-17 अगस्त तक देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में बादल वाही देखने को मिलेगी साथ ही साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी साथ ही साथ इस दौरान तेज़ गति से हवाएं चलने की संभावना बन रही है।
हरियाणा में इस दौरान दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों और एनसीआर दिल्ली पर आंशिक तौर पर प्रभाव देखने को मिलेगा।18-19 अगस्त के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की बिखराव वाली बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी क्योंकि सम्पूर्ण इलाके में बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं की आवाजाही बनी रहेगी। इसके बाद 18 अगस्त के बाद एक और मौसम प्रणाली लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय होगा जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 20-25 तारीख के दौरान बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS