Weather Update : लू के थपेड़ाें से झूलस रहे हरियाणा और दिल्ली, अब रात भी हाेने लगी गर्म, जानिए कब होगी बारिश

Weather Update
हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी अपने चरम पर है और आग उगलती गर्मी के साथ ही साथ हीट वेव लू के थपेड़ों से इलाके का आमजन परेशान हैं। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि इस साल मार्च महीने से गर्मी ने रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे और अप्रैल, मई व जून में भी गर्मी अपने तीखे तेवरों से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में आगाज किए हुए है। वर्तमान में भीषण गर्मी का इस साल का सातवां दौर जारी है। आसमान से आफ़त के रूप में आग बरस रही है। सम्पूर्ण इलाके में झुलसाने वाली गर्मी के साथ गंभीर हीट वेव लू का आगाज जारी है। सुबह से शाम तक गर्मी और लू आमजन को झुलसा और जला रही है। जिस कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं और सड़कें व बाजार सुनसान बने हुए हैं। आमजन को आफ़त भरी गर्मी से न तो दिन का चैन है और न ही रात्रि की नींद का सुख है।
वर्तमान कमजोर मौसम प्रणाली आगे निकल जाने से बुधवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में बादलवाही भी देखने को नहीं मिली। हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में लगातार पश्चिमी शुष्क और गर्म मरूस्थलीय हवाओं की वजह से नमी और आर्द्रता नदारद है जिस कारण अधिकतर स्थानों पर लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। बुधवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री से 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही न्यूनतम तापमान यानि रात्रि के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री से 33.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
12 जून से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग की जानकरी के अनुसार अभी गर्मी 4 दिन और झेलनी पड़ेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब व राजस्थान में प्री मानसून बारिश होगी। इन राज्यों में 12 जून से मौसम में कुछ बदलाव होगा। 13 से या फिर 15 जून के बीच में झमाझम बारिश हो सकती है। 13 जून से लेकर 18 जून तक मौसम में काफी बदलाव रहेगा। आसमान में कभी धूप तो कभी काली घटा छाई रहेगी। इसी बीच रुक रुक कर बारिश भी देखने को मिलेगी। कुछ - कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कुछ -कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS