Weather Update Haryana : मौसम हुआ परिवर्तनशील, गरज चमक के साथ कुछ जिलों में हुई बूंदा-बादी, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम...

Weather Update Haryana : आज हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिला। साथ ही, तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि सोमवार को रात्रि को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर आज साफ तौर पर दोपहर बाद दिखाई दिया, जिसकी वजह से आंशिक बादलवाही और तेज गति से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी भी दर्ज हुई है। एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मंगलवार को चंडीगढ़, पंचकूला, भिवानी, लौहारु, सतनाली, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी और सतनाली के सीमित स्थानों पर तेज़ गति की हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी दर्ज हुई है। इस मौसमी प्रणाली द्वारा आज से 2 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों सहित निचले इलाकों में भी ओलावृष्टि हो सकती है जबकि पंजाब और पंजाब से सटे हरियाणा के हिस्सों में और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश और तेज गति की हवाओं के साथ गरज चमक के साथ एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में तीव्र गति से हवाएं चलने के साथ ही आधा घंटे तक तेज़ बारिश हुई। पटौदी, मानेसर, सोहना, तावडू, नूंह और पलवल के आस-पास और एनसीआर-दिल्ली के आस-पास बारिश और बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि एक मार्च को मौसम की गतिविधि अपने चरम पर होगी और 2 मार्च को कम हो जाएगी। संभवत: 2 मार्च को भी पंजाब, उत्तरी हरियाणा के हिस्सों में विशेषकर चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, फतेहाबाद और सिरसा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। एनसीआर-दिल्ली के आस-पास में भी कुछ हल्की बारिश देखने की संभावना दिख रही है। इसके बाद 3 मार्च के बीच एक छोटे से ब्रेक के साथ और इस दौरान सुबह के घंटों में कोहरे की गतिविधियों की संभावना बन रही है। एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 4 मार्च को सक्रिय होगा, जिसकी वजह से भी हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली में सीमित स्थानों पर तेज़ गति की हवाओं के साथ छिटपुट बूंदा-बांदी की संभावना बन रही है। फरवरी में बारिश बहुत कम हुई है, लेकिन मार्च महीने की शुरुआत में ही कुछ बारिश हो सकती है। मार्च के पहले सप्ताह में तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है और एकाएक फरवरी में बढ़े तापमान में कन्ट्रोल होने की संभावना बन रही है, लेकिन हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली में तापमान सामान्य से ऊपर बना रहेगा।
नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि आज हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान में 10.0 डिग्री सेल्सियस से 15.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। आज एक ही दिन में सम्पूर्ण हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली में तापमान में 1.0 डिग्री से 2.0 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। आज जिला महेंद्रगढ़ में भी एक ही दिन रात्रि के तापमान में 2.0 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज हुई है।
हालांकि आज नारनौल में हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली में सबसे अधिक दिन का तापमान रहा है, जो सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बर्फबारी और बारिश भी हो रही है, हालांकि यह बहुत हल्की प्रकृति की रही है और मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। - डॉ. चंद्रमोहन, नोडल अधिकारी, पर्यावरण क्लब, राजकीय महाविद्यालय, नारनौल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS