Weather Update : हरियाणा सहित देश के उत्तरी राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

Weather Update : हरियाणा सहित देश के उत्तरी राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल
X
बुधवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के अनेक स्थानों पर तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

Mausam Ki Jankari : मार्च के अंत में ही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज किए हुए है‌। जिसकी वजह से कई सालों के रिकॉर्ड टुटने को आतुर हैं और गर्मी नित नए आयाम स्थापित कर रही है। राजस्थान और गुजरात पर बने प्रति चक्रवातीय सरकुलेशन ने अपने जबरदस्त प्रभाव से उत्तरी मैदानी राज्यों, पठारी राज्यों यहां तक कि तटीय इलाकों पर ईरान, पाकिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म हवाओं हीट बेव लू के थपेड़े और साथ ही साथ भीषण गर्मी ने अपना जलवा दिखना शुरू कर दिया है।

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डाक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि बुधवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के अनेक स्थानों पर तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। आने वाले दिनों तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावनाएं बन रही है जिसकी वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली , उत्तर प्रदेश व राजस्थान में भीषण गर्मी बढेगी। गर्मी ने समय से पहले ही अपने तीखे तेवरों से आगाज किया हुआ है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके का आमजन और समस्त जीव त्रस्त और पस्त है। मार्च में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी जारी उत्तरी मैदानी राज्यों में राजस्थान में तापमान 43°c तक, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में 42°c के करीब पहुंच गया है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 30 मार्च को हरियाणा के जिलों में ऐसा रहा तापमान

बालसमंद 42.3°c, महेंद्रगढ़ 41.7°c, फरीदाबाद 41.1°c, नारनौल 41.0°c, सोनीपत 41.0°c, गुड़गांव 40.8°c, हिसार 40.6°c, रोहतक 40.3°c, सिरसा 40.3°c, जींद 40.0°c,

दिल्ली के इलाकों का तापमान

पीतमपुरा 41.7°c, नरेला 41.7°c, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स 41.3°c, नजफगढ़ 41.2°c, रिज 40.9°c, आयानगर 40.3°c, उज्वा 40.3°c, लोधी रोड 40.1°c, मुंगेशपुर 40.0°c,

राजस्थान

चुरू 43.0°c, बांसवाड़ा 42.8°c, पिलानी 42.8°c, बाड़मेर 42.7°c, करौली 42.7°c, डूंगरपुर 42.6°c, फलोदी 42.6°c, बीकानेर 42.5°c, टोंक 42.4°c, सवाई माधोपुर 42.3°c, धौलपुर 42.2°c, नागौर 42.0°c, बारां 41.9°c, जैसलमेर 41.8°c, अलवर 41.7°c, कोटा 41.6°c, जालोर 41.6°c, गंगानगर 41.3°c, जोधपुर 41.2°c, बूंदी 41.0°c, सिरोही 40.9°c, उदयपुर 40.7°c, रिठोली 40.2°c, जयपुर 40.2°c, हनुमानगढ़ 40.0°c

उत्तर प्रदेश

चित्रकूट 42.8°c, कानपुर 42.1°c, झाँसी 42.1°c, आगरा 42.0°c, प्रयागराज 41.9°c, हाथरस 41.9°c, हमीरपुर 41.2°c, कन्नौज 41.1°c, फतेहपुर 41.1°c, एटा 40.9°c, बुलंदशहर 40.8°c, मैनपुरी 40.8°c, अलीगढ़ 40.2°c, नोएडा 40.1°c, बागपत 40.1°c, भदोही 40.1°c, वाराणसी 40.0°c


Tags

Next Story