Weather Update : हरियाणा सहित उत्तर भारत में लगी सावन की झड़ी, अगले कई दिन इन राज्यों में झमाझम बारिश

Mausam Ki Jankari
हरियाणा में सावन के पहले दिन का आगाज झमाझम बारिश तथा फूहारों के साथ हुआ। अलसुबह से ही हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। साथ ही शाम को बादलों ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश और दिल्ली व एनसीआर में भी डेरा जमा लिया और यहां भी बिखरे तौर पर मध्यम बरसात दर्ज की गई। आज दोपहर से पहले ही हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में बादलों का जमाव हुआ और उसके बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक, हांसी, सिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, यमुनानगर, करनाल, घरौंडा, झज्जर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, कनीना, अटेली, कोसली, ढहीना, नारनौल में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है। पिछले तीन-चार दिनों से कभी हल्की तो कभी मध्यम स्तर की बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट है, जिससे प्रभावित क्षेत्र में आमजन को उमस से भी राहत है।
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा व एनसीआर दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि जल्द ही इन सभी राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। अभी तक इन सभी राज्यों में मौसम बिखराव वाली हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। अगले दो-तीन दिनों में हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर संवहन से बिखराव वाली बारिश होने की संभावना है। साथ ही मानसून टर्फ रेखा अभी भारत के मध्य दक्षिणी में बनीं हुई है। परन्तु 18/19 जुलाई से मानसून टर्फ रेखा उत्तरी होने की संभावना बन रही है जिस कारण सम्पूर्ण उत्तरी मैदानी राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।
नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में उच्च आर्द्रता और प्रचुर मात्रा नमी एवं उच्च तापमान से अचानक बादलों का फूटाव और निर्माण होता है । जिसकी वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में बिखराव वाली बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। इस दौरान बादल सुबह जल्दी या शाम को देर से आते हैं और दो से तीन घंटे में कम में बारिश के बाद खत्म हो जाते हैं। इस प्रकार की मौसम स्थितियों से तापमान में भारी गिरावट की उम्मीद नहीं होती। परन्तु इस प्रकार की नमी और आर्द्रता की मौजूदगी उमस और पसीने वाली गर्मी आमजन को असुविधा महसूस करने की क्षमता बढ़ाती है और इस प्रकार की विषम स्थिति आमजन की परेशानी को बढ़ाती है। आज हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री से 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 19 जुलाई से सम्पूर्ण हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS